ओसामा बिन लादेन के बेटे ने अल कायदा को चेताया
२१ मार्च २०१०आतंकवादी संगठन अल क़ायदा के मुखिया ओसामा बिन लादेन के चौथे बेटे उमर बिन लादेन ने पुष्टि की है कि उनकी बहन ईमान बिन लादेन को अपनी मां नजवा अल ग़नेम के साथ गुरुवार को ईरान छोड़ कर जाने की अनुमति दे दी गई और अब वे सीरिया की राजधानी दमिश्क में है. एएफ़पी न्यूज़ एजेंसी को उमर ने फ़ोन पर बताया, "मैं पुष्टि करता हूं कि ईमान अपनी मां के साथ तीन दिन पहले ईरान से चली गईं."
लेकिन उमर लादेन, अल क़ायदा और अपने सौतेले भाई ख़ालिद से बेहद नाराज़ हैं. दोनों ने आरोप लगाया था कि ईरान ओसामा बिल लादेन के परिवारजनों के साथ बुरा बर्ताव कर रहा है. साल 2001 में अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने के बाद से ओसामा बिन लादेन के परिवार के कई सदस्य ईरान में नज़रबंदी में रह रहे थे. उमर लादेन की बहन ईमान ने पिछले साल नवंबर में सऊदी दूतावास में शरण ले ली थी.
उमर ने अल क़ायदा को कड़े संदेश में कहा, "मैं तुम्हारे नेता का बेटा हूं. और मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि यह मेरा निजी मामला है. अपने भाई बहनों के प्रति मेरी पूरी ज़िम्मेदारी है. फिर चाहे वे कहीं भी हों. मैं इस तरह की धमकियों को सहन नहीं कर सकता."
शुक्रवार को आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों पर नज़र रखने वाली एक वेबसाइट ने बताया था कि अल क़ायदा ने ईरान सरकार को चेतावनी दी है कि बिन लादेन के परिवारजनों को उसे छोड़ देना चाहिए. "उन्हें पता होना चाहिए कि हमारी इज़्ज़त है, प्रतिष्ठा है. शेख़ ओसामा, उनके परिवारजनों और हर मुसलिम व्यक्ति के लिए हम क़ुर्बानी के लिए तैयार हैं."
वैसे ओसामा बिन लादेन के परिवारजनों से दुर्व्यवहार का आरोप उमर लादेन के सौतेले भाई ख़ालिद भी लगा चुके हैं. ख़ालिद ने कहा है कि कई बार ईमान और उनकी मां ने ईरान छोड़ कर जाने की इजाज़त चाही लेकिन उन्हें बार बार पीटा गया और शांत कर दिया गया.
लेकिन उमर लादेन इन आरोपों को ग़लत बताते हैं और उनका कहना है कि वह 100 फ़ीसदी दावे के साथ कह सकते हैं कि उनके भाई बहनों के साथ अच्छा बर्ताव किया गया है. "ईरान की सरकार ने मुझसे वादा किया था कि उन्हें छोड़ दिया जाएगा और उन्होंने अपना वादा निभाया." हालांकि उमर लादेन ने माना है कि उनके परिवार के कम से कम 16 सदस्य और हैं जो अब भी ईरान में ही हैं क्योंकि वे अभी ऐसा कोई देश नहीं खोज पाए हैं जहां वे जा सकें.
29 साल के उमर बिन लादेन ने ब्रिटिश नागरिक जेन फेलिक्स ब्राउन के साथ शादी की है और वह अपने पिता ओसामा बिन लादेन की विचारधारा के घोर विरोधी हैं. उन्होंने जिहाद के नाम पर हिंसा की कई बार निंदा की है.
रिपोर्ट: एएफ़पी/एस गौड़
संपादन: ए जमाल