1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओसामा बिन लादेन पर बनी फिल्म 'तेरे बिन लादेन'

२५ जून २०१०

अलग तरह के विषयों पर आधारित बॉलीवुड फिल्मों की कड़ी में नया नाम जुड़ने जा रहा है तेरे बिन लादेन का. यह फिल्म अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन पर व्यंग्य के रूप में बनाई गई है. पाकिस्तानी अभिनेता मुख्य भूमिका में.

तस्वीर: AP

तेरे बिन लादेन एक युवा रिपोर्टर की कहानी है जो पैसे और शोहरत की तलाश में अमेरिका जाने की इच्छा रखता है. लेकिन अमेरिका में 11 सितम्बर 2001 के हमलों के बाद रिपोर्टर को वीजा देने से इनकार कर दिया जाता है. फिल्म में रिपोर्टर की भूमिका पाकिस्तान के गायक और अभिनेता अली जफर ने निभाई है.

यह रिपोर्टर ओसामा बिन लादेन के हमशक्ल का एक फर्जी वीडियो रिकॉर्ड करता है जिसके चलते रिपोर्टर अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की जांच के केंद्र में आ जाता है. फिल्म के डायरेक्टर और लेखक अभिषेक शर्मा ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि लोगों को नई तरह की फिल्में देखनी पसंद हैं, व्यवसायिक फिल्में नहीं.

लादेन का रास्ते शोहरत!तस्वीर: AP/Al Jazeera via APTN

मुख्य भूमिका निभा रहे अली जफर का कहना है कि इस फिल्म के जरिए व्यंग्य किया गया है और इससे किसी विचारधारा को ठेस नहीं पहुंचती. जफर के मुताबिक उन्हें इस फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद पंसद आई और वह काफी मजाकिया किस्म की है. तेरे बिन लादेन अगले महीने रिलीज होगी.

बंधे बंधाए फार्मूलों के बजाए हाल के सालों में बॉलीवुड में नए विषयों पर फिल्में बनी हैं और कई सफल भी रही हैं. घिसीपिटी प्रेम कहानियों से हटकर नई पांत के निर्देशक अब नए विषयों पर फिल्म बनाने का जोखिम उठा रहे हैं. नात्जी नेता एडोल्फ हिटलर पर एक फिल्म विवादों के घेरे में आ गई. कई यहूदी संगठनों और इतिहासकारों ने फिल्म का विरोध किया जिसके चलते फिल्म की योजना को रद्द करना पड़ा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें