औद्योगिक राष्ट्र बनेगा वियतनाम 2020 तक
१२ जनवरी २०११वे सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी की सात दिनों के कांग्रेस का उद्घाटन कर रहे थे. हनोई के एक बंद हॉल में हो रही कांग्रेस में 1400 प्रतिनिधि आर्थिक और सामाजिक विकास की पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन करेंगे. इसके अलावा नए नेतृत्व का भी चुनाव किया जाएगा.
वियतनाम का अब तक का आर्थिक विकास खनिज पदार्थों और अप्रशिक्षित कामगारों के जरिए हासिल किया है. अधिकांश दूसरे एशियाई देशों के मुकाबले वियतनाम निर्यात से जितना कमाता है उससे कहीं अधिक आयात पर खर्च करता है.पिछले साल उसका विदेश व्यापार घाटा लगभग 9 अरब यूरो रहा. इसके अलावा वह बढ़ती महंगाई और सरकारी उद्यमों में मुश्किलों का सामना कर रहा है.
पार्टी महासचिव मान्ह ने कहा है कि औद्योगिक राष्ट्र बनने की राह पर वियतनाम को भविष्य में विज्ञान, तकनीक और उच्चस्तरीय मानवीय संसाधनों का अधिक इस्तामाल करना होगा. उन्होंने शिक्षा व्यवस्था में भी सुधार की मांग की है जिसके बारे में विशेषज्ञों का मानना है कि वह भ्रष्टाचार के कारण अंतरराष्ट्रीय मानकों से काफी पीछे है. मान्ह ने देश की ढांचागत संरचना को आधुनिक करने की अपील भी की.
पार्टी कांग्रेस के दौरान नेतृत्व में परिवर्तन किए जाने की संभावना है. उम्मीद की जा रही है कि महासचिव मान्ह और राष्ट्रपति एन्गुएन मिंह ट्रिट पद छोड़ देंगे जबकि प्रधानमंत्री एनगुएन तान डुंग और एक कार्यकाल सरकार का नेतृत्व करेंगे. राष्ट्रपति ट्रिट ने देश में राजनीतिक परिवर्तन की संभावना से इनकार किया है और कहा है कि मार्क्सवाद और लेनिनिवाद के साथ संस्थापक राष्ट्रपति हो ची मिन्ह के विचार वियतनामी पार्टी और क्रांति का वैचारिक आधार बने रहेंगे.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: ए जमाल