1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

और...समुद्र में दफना दिया गया ओसामा को

३ मई २०११

सोमवार तड़के कार्रवाई में मारे जाने के बाद ओसामा बिन लादेन के शव को अमेरिका ने आकस्मिक कार्रवाई के तहत समुद्र में दफना दिया. पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई में धरा गया ओसामा.

एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन का घरतस्वीर: dapd

अमेरिकी सेना ने बताया कि अल कायदा नेता के अंतिम संस्कार को एक घंटा लगा. बिन लादेन के शव को पहले धोया गया और फिर सफेद चादर में लपेट कर समुद्र में दफना दिया गया. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आतंक विरोधी मामलों में वरिष्ठ सलाहकार जॉन ब्रेनैन ने कहा, "ओसामा बिन लादेन का अंतिम संस्कार इस्लामिक परंपरा के साथ किया गया." व्हाइट हाउस ने जानकारी दी कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के नजदीकी शहर में एक हवेली में मारे जाने के बाद लादेन को समुद्र में दफना दिया गया क्योंकि यह सबसे अच्छा विकल्प था.

तस्वीर: AP

इस्लामिक परंपरा के तहत किसी भी मुसलमान को मरने के 24 घंटे के अंदर दफनाना जरूरी है. अगर शव को किसी और देश में ले जाया जाता तो दफनाने में बहुत समय लग जाता. बिन लादेन के शव को परमाणु अस्त्रों वाले हवाई जहाज यूएसएस कार्ल विन्सन में रख कर उत्तरी अरब सागर में दफनाने के लिए लाया गया. अमेरिकी अधिकारी ने बताया, "शव को एक भारी बैग में रखा गया था. एक सैन्य अधिकारी ने अंतिम संस्कार के लिए प्रार्थना की, जिसे फिर अरबी में अनुवादित किया गया. इस प्रार्थना के बाद शव को एक फ्लैट नाव में रखा गया और फिर समुद्र में दफना दिया गया."

समुद्र में दफना देने के समाचार के बाद दुनिया भर में सोचा जा रहा था कि क्या अमेरिकी सेना ने उसका अंतिम संस्कार ठीक से किया. मिस्र के मुख्य इमाम डॉक्टर अहमद अल तैयब ने कहा कि अमेरिकी सरकार ने लादेन को जमीन में नहीं दफना कर इस्लामिक परंपरा को तोड़ा है. अमेरिका जबकि नहीं चाहता कि लादेन को शहीद मानने वाले कट्टरपंथी लोग उसकी मजार पर जाएं. इस्लामी वकील मोंतसर अल जयात का कहना है कि बिन लादेन को उनके देश सऊदी अरब में दफनाया जाना चाहिए था.

हालांकि अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों ने यह सवाल उठाया कि जिस कट्टरपंथी की इतने जोर शोर से तलाश की जा रही थी, उसे इतनी विशेष कार्रवाई में पकड़ने के बाद इस तरह से क्यों दफनाया गया. अमेरिका में लोकतंत्र के लिए इस्लामिक फॉरम के डॉक्टर जुहदी जासेर कहते हैं, "मैं नौसेना में डॉक्टर था. अगर मेरे (कमांडिंग ऑफिसर) मुझसे कुरान का हिस्सा पढ़ने को कहते तो मेरा जी घबराने लगता और मैं इसे नहीं करता."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें