1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

और क्यूट बनेंगे कुत्ते

२१ मई २०१२

चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए लोग जाने क्या क्या करते हैं. स्पा से लेकर मसाज तक. लेकिन अब अमेरिका में लोग पालतू जानवरों को खूबसूरत बनाने के लिए उनकी कॉस्मेटिक सर्जरी भी करा रहे हैं.

तस्वीर: Fotolia/otisthewolf

जानवरों को कॉस्मेटिक सर्जरी और फेस लिफ्ट के जरिए खूबसूरत बनाने वाला सेंटर खुला है, मैनहैटन में और इसका नाम है डॉग हाउस स्पा. इस सेंटर में कुत्तों को शैंपू से नहलाया जाता है. ड्रायर से बाल सुखाए जाते हैं और चिकेन से बने पेस्ट से उन्हे ब्रश भी कराया जाता है.

इससे जुड़ी ग्रूमर ऐनी कोर्लेस का कहना है कि पालतू जानवरों की ये प्रजातियां इंसानों ने बनाई हैं, इसलिए इन्हे देखभाल की जरूरत है.

लेकिन जैसे ये काफी नहीं है. कुत्तों से प्यार करने वाले उनके देह पर टैटू गुदवाने लगे हैं, उन्हे नाक और कान में बालियां पहनवाते हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस तरह के शौक का विरोध भी करते हैं. जानवरों के लिए काम करने वाले मानते हैं कि ये उनके साथ अत्याचार है. न्यूयॉर्क के रिपब्लिकन नेता निकोल मालीओटाकिस का कहना है, "ये जानवरों पर एक तरह का अत्याचार है. मैं अपने कुत्तों के साथ ऐसा कभी नहीं करूंगा."

तस्वीर: Fotolia/Antje Lindert-Rottke

एनएससी यानी नेशनल एसोसिएसन ऑफ क्रिएटिव ग्रूमर की बेवसाइट में कहा गया है कि कुत्तों को फुटबॉल फैन की तरह सजाया जाता है, कई बार लेडी गागा की तरह, लेकिन ये ठीक नहीं है. संगठन का कहना है, "जानवर प्राकृतिक रूप से खराब नहीं दिखते. अगर हम उन्हे खूबसूरत कहें और उनसे इसी तरह व्यवहार करें तो इससे उन्हे काफी ठीक लगेगा." कुछ भी कहें, लेकिन जानवरों को सुंदर बनाने का जुनून कुछ लोगों के लिए एक बढ़िया धंधा भी है. अमेरिका पेट एसोसिय़ेशन का मानना है कि 2012 में करीब 53 अरब डॉलर जानवरों पर खर्च किए जाएंगे.

वीडी/एमजी(एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें