फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो 2013 को अपने करियर का सबसे अच्छा साल मानते हैं. लेकिन इस साल वे और बेहतर होना चाहते हैं. इस साल वे फीफा के विश्व फुटबॉलर के खिताब के तगड़े दावेदार हैं.
विज्ञापन
खेल विशेषज्ञ जो कहें, खुद रोनाल्डो का मानना है कि बीता साल उनके करियर का सबसे अच्छा साल था. स्पेन के प्रमुख क्लब रियाल मैड्रिड के लिए खेलने वाले पुर्तगाल के सुपर स्टार रोनाल्डो का कहना है कि वे 2014 में और बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं.
इस साल 5 फरवरी को 29 साल के हो रहे रोनाल्डो ने एक इंटरव्यू में कहा है, "यह मेरे करियर का सर्वोत्तम साल था, इसलिए भी कि मैंने पहले कभी इससे ज्यादा गोल नहीं किए. जो मुझे जानता है उसे यह भी पता है कि हर साल मैं अपने को पीछे छोड़ना तथा और बेहतर होना चाहता हूं."
रोनाल्डो इस साल फिर से फीफा के विश्व फुटबॉलर खिताब के दावेदार हैं, जिसका फैसला 13 जनवरी को ज्यूरिख में फीफा के गाला महोत्सव के दौरान होगा. पहले रोनाल्डो विश्व फुटबॉलर बनने के दावे करते रहे हैं. लेकिन इस साल वे जोर देकर कहने को तैयार नहीं कि उन्हें 2008 के बाद दूसरी बार इस साल यह खिताब मिलना चाहिए.
खेलों का साल 2014
टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट, फुटबॉल विश्व कप और दर्जनों दूसरे आयोजन. साल 2014 खेलों की दुनिया के लिए खास होने वाला है. आइए देखते हैं क्या हैं इस साल के बड़े खेल.
तस्वीर: JANEK SKARZYNSKI/AFP/Getty Images
हैंडबॉल यूरोपीय चैंपियनशिप
कुछ कुछ हॉकी की तरह खेले जाने वाला हैंडबॉल 2007 के विश्व कप विजेता जर्मनी और यूरोप में काफी लोकप्रिय है. भारत में अगर बच्चे क्रिकेटर बनना चाहते हैं, तो यूरोप के बच्चे हैंडबॉल प्लेयर बनने की तमन्ना रखते हैं. इस साल डेनमार्क में यूरोपीय मुकाबला है.
तस्वीर: Reuters
सोची की सोच
रूस में फरवरी का महीना दुनिया भर के खिलाड़ियों को एक जगह जमा करने वाला है. शीतकालीन ओलंपिक में जहां रूस के राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी, वहां यह देखना भी दिलचस्प होगा कि ओलंपिक संघ से निलंबित भारत का खिलाड़ी किस झंडे के नीचे हिस्सा लेता है.
तस्वीर: KIRILL KUDRYAVTSEV/AFP/Getty Images
विकलांगों का मुकाबला
ओलंपिक के बाद पैरालंपिक और विंटर ओलंपिक के बाद विंटर पैरालंपिक. सोची में ही विकलांगों का पैरालंपिक होना है. इस तस्वीर में एक पैर से मजबूर स्की खिलाड़ी. इन खेलों का मकसद विकलांगों को समाज में सही जगह दिलाना भी है.
तस्वीर: AP
क्रिकेट विश्व कप
हर दो साल पर होने वाला ट्वेन्टी 20 क्रिकेट विश्व कप इस बार बांग्लादेश में होना है. 16 मार्च से 6 अप्रैल. अब तक चार बार के चैंपियनशिप में चार विजेता बने हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
चैंपियंस लीग फाइनल
जबरदस्त रंग में चल रहे जर्मनी के बायर्न म्यूनिख के लिए 2014 भी कामयाबियों का साल हो सकता है. मौजूदा सीजन में तो वह पूरी तरह छाए हुए हैं. पिछले साल का चैंपियंस लीग खिताब भी उन्हीं के नाम रहा.
तस्वीर: picture alliance/augenklick
हॉकी विश्व कप
जर्मनी का पड़ोसी नीदरलैंड्स हॉकी का विश्व कप आयोजित करने वाला है. जून में होने वाले मुकाबले में भारत के अलावा जर्मनी को भी काफी उम्मीदें हैं और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भी.
तस्वीर: Getty Images
ब्राजील में ब्रजूका
फुटबॉल का नाम लेते ही पहली तस्वीर ब्राजील की कौंधती है, जो इस साल विश्व कप आयोजित कर रहा है. दुनिया की 32 सबसे मजबूत टीमें धरती के सबसे बड़े खेल मुकाबले में हिस्सा लेंगी.
तस्वीर: dpa
घोड़ों का मुकाबला
जर्मनी के आखेन शहर में इस साल घोड़ों का सबसे बड़ा मुकाबला जुलाई महीने में होने वाला है. चीओ आखेन के दौरान घोड़ों के अलावा घुड़सवारों के करतब और उनके नियंत्रण की परीक्षा होगी.
तस्वीर: DW/T. Anegay
यूरोपीय एथलेटिक्स मुकाबला
पिछले मुकाबले में छह स्वर्ण पदक जीतने वाले देश जर्मनी को इस साल भी काफी उम्मीदें हैं. एथलेटिक्स की दुनिया में हाल में जर्मनी ने शानदार वापसी की है. मुकाबला अगस्त में ज्यूरिख में होगा.
तस्वीर: Reuters
तैराकी के चैंपियन
जर्मनी को अपने ही ग्राउंड पर इस साल यूरोपीय तैराकी चैंपियनशिप भी कराना है. यूरोप में जर्मनी के तैराक भी काफी मशहूर रहे हैं और उन्हें अपने देश में चैंपियनशिप का फायदा हो सकता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
बास्केटबॉल विश्व कप
स्पेन को इस साल बास्केटबॉल विश्व कप की मेजबानी करनी है और भले ही विश्व विजेता अमेरिका हो लेकिन 2006 में विश्व कप जीतने वाली टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
तस्वीर: JANEK SKARZYNSKI/AFP/Getty Images
11 तस्वीरें1 | 11
खिताब का दावा करने और खुद को सर्वोत्तम खिलाड़ी बताने का बड़बोलापन दिखाने के बदले रोनाल्डो विनम्रता का परिचय देते हैं और कहते हैं, "मैंने अपना काम किया है, उम्मीदों को पूरा किया है, लक्ष्य पूरे किए हैं. दूसरी बातें मुझ पर निर्भर नहीं हैं."
रोनाल्डो का इस साल का लक्ष्य है पुर्तगाल के लिए एक अच्छा विश्वकप, जो इस साल ब्राजील में खेला जाएगा और रियाल के लिए दसवीं बार चैंपियंस लीग जीतना. वे बताते हैं कि रियाल में हर कोई इस बार दसवीं बार यूरोपीय चांपियन बनना चाहता है. इसके लिए बहुत बड़े उत्साह की जरूरत है.
इस बार चैंपियंस लीग का फाइनल पुर्तगाल में एस्टाडियो दा लूज में खेला जाएगा. रोनाल्डो के लिए अपने देश में होने वाले फाइनल में पहुंचना और अपने क्लब को जीत का सेहरा पहनना सबसे बड़ी चुनौती और सबसे बड़ा लक्ष्य है. वे कहते हैं, "अगर हम जीत पाते हैं तो यह केक पर क्रीम की सजावट जैसा होगा."