1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

और रो पड़े जर्मनी के गोलकीपर

२१ अप्रैल २०११

जर्मनी की फुटबॉल टीम के गोलकीपर मैनुअल नोएर बुधवार को अपना रोना नहीं रोक पाए. शाल्के 04 क्लब के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट 2012 में खत्म हो रहा है और उन्होंने बताया कि वह अपना कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाएंगे.

Schalke goalkeeper Manuel Neuer reacts during a press conference of the German first divisioner Schalke 04 in Gelsenkirchen, Germany, Wednesday, April 20, 2011. German national team keeper Neuer was close to tears as he announced that he will not extend his contract with Schalke 04 beyond 2012. (Foto:Frank Augstein/AP/dapd)
तस्वीर: dapd

25 साल के इस फुटबॉलर का रॉयल ब्लूज टीम से रिश्ता 1991 से चला आ रहा है, जब वह एक फैन के तौर पर क्लब के साथ थे. लेकिन अब वह क्लब छोड़ रहे हैं क्योंकि वह करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं.

जर्मनी की चैंपियन फुटबॉल टीम बायर्न म्यूनिख ने राष्ट्रीय टीम के इस गोलकीपर को अपने यहां जगह देने में दिलचस्पी दिखाई है. लेकिन नोएर का कहना है कि अभी तो वह अपनी टीम को खिताब जिताने पर ध्यान लगाना चाहते हैं.

चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में शाल्के का मुकाबला आने वाले मंगलवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड से होना है. उसके बाद 21 मई को जर्मन कप का फाइनल भी उसे खेलना है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

दुख तो है

बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान जब नोएर ने अपना फैसला सुनाया तो वह रोने लगे. उन्होंने कहा कि शनिवार को जब वह काइजर्सलाउटर्न के खिलाफ खेलेंगे तो हो सकता है शाल्के के फैन की तरफ से उन्हें प्रतिकूल व्यवहार का सामना करना पड़े.

उन्होंने कहा, "यह फैसला आसान नहीं था. लेकिन मैं ईमानदारी से अपनी वजह बताना चाहता था." 17 बार जर्मनी की राष्ट्रीय टीम में खेल चुके नोएर ने कहा, "मैं जानता हूं कि शाल्के के फैन्स के लिए यह कोई खुशी का मौका नहीं है. लेकिन मैं एक प्रोफेशनल फुटबॉलर हूं और अब मैं अलग नजरिए से देख रहा हूं."

शाल्के के खेल निदेशक होर्स्ट हेल्ट के मुताबिक बायर्न पहले ही नोएर के भविष्य पर चर्चा के लिए बैठक बुला चुका है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें