1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कंगना ने ठुकराया तीन करोड़ का ऑफर

२१ मई २०१४

फिल्मी सितारों को अक्सर बड़ी बड़ी पार्टियों में शामिल होने के लिए पैसे मिलते हैं. लेकिन कंगना राणावत ने एक शादी में डांस करने के लिए मिला तीन करोड़ रूपये का ऑफर ठुकरा दिया है.

Kangana Ranaut
तस्वीर: Getty Images

फिल्म 'क्वीन' की कामयाबी के बाद कंगना राणावत लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गयी हैं और उनकी फिल्मों को दर्शक अब गंभीरता से ले रहे हैं. इसी को देखते हुए उत्सवों और शादी-ब्याह के समारोहों में कंगना की डिमांड बढ़ रही है और उन्हें बड़े ऑफर मिल रहे हैं. बॉलीवुड में चर्चा है कि कंगना राणावत को दिल्ली में एक शादी समारोह में डांस के लिए तीन करोड़ रूपये का ऑफर मिला था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है.

कंगना के करीबी लोगों का कहना है कि वे इस तरह के समारोहों में परफॉर्म करना पसंद नहीं करती हैं. उन्होंने कभी भी किसी शादी में परफार्म नहीं किया है और माना जाता है कि वह कभी इसके लिए राजी नहीं होंगी क्योंकि वह अपना ध्यान प्रोफेश्नल काम से भटकाना नहीं चाहतीं. कंगना का कहना है कि उनकी प्रतिबद्धता केवल फिल्मों को लेकर है.

तनु वेड्स मनु का सीक्वल

इस समय कंगना अपनी सुपरहिट फिल्म 'तनु वेड्स मनु' के सीक्वल की तैयारियों में लगी हैं. निर्देशक आनंद रॉय इसके लिए कंगना जैसी ही एक और लड़की की तलाश में हैं. पहले चर्चा थी कि फिल्म के सीक्वल में कंगना डबल रोल में नजर आएंगी लेकिन अब कहा जा रहा है कि उनके अलावा एक अन्य अभिनेत्री भी फिल्म में होगी, जो कंगना जैसी ही लुक वाली होगी.

समाचार एजेंसी वार्ता के अनुसार कंगना जैसी लुक वाली हीरोइन ढूंढने के लिए आनंद राय अगले हफ्ते ऑडिशन लेने वाले हैं, जो अगले एक महीने तक चलेगा. राय ने ऑडिशन के समय कंगना को मौजूद रहने के लिए भी कहा है और कंगना इसके लिए राजी हो गई हैं.

आनंद रॉय के निर्देशन में बनी और 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'तनु वेड्स मनु' की कहानी एक ऐसी लड़की कि थी जो उत्तरप्रदेश में रहती है और अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती है. तभी उसकी जिंदगी में एक एनआरआई आता है और उसकी जिंदगी बदल जाती है. इस फिल्म में कंगना, आर माधवन और जिम्मी शेरगिल ने मुख्य भूमिका निभायी थी.

आईबी/एमजे (वार्ता)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें