1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कंधार में कई सिलसिलेवार धमाके

७ मई २०११

अफगानिस्तान के दक्षिणी शहर कंधार में बंदूकधारी एक शॉपिंग मॉल में छिपकर वहां से प्रांतीय गवर्नर के परिसर पर गोलियां बरसाईं. कंधार में कई धमाके हुए हैं. एएफपी समाचार एजेंसी के मुताबिक छह आत्मघाती हमले.

तस्वीर: DW

गवर्नर के घर के पास धमाके के कुछ ही देर बाद शहर के पश्चिम में धमाकों की आवाज सुनाई दी. एक चश्मदीद के मुताबिक बंदूकधारी शॉपिंग मॉल से गवर्नर के घर पर गोलियां बरसा रहे थे. अब तक पता नहीं चला है कि धमाके किस वजह से हए. चश्मदीदों के मुताबिक गवर्नर के घर के पास से काला धुआं निकल रहा था. अब तक पता नहीं चल पाया है कि गवर्नर उस वक्त घर पर थे या नहीं.

हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है. प्रवक्ता कारी मोहम्मद यूसुफ अब्दुल ने कहा कि शनिवार के हमलों में उनके कई मुजाहिदीन हिस्सा ले रहे हैं और उन्होंने सरकारी सुरक्षा बलों को बहुत नुकसान पहुंचाया है. 2001 से अफगानिस्तान में चल रही अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बलों की कार्रवाई के बाद से 2010 सबसे हिंसक साल रहा है. पिछले हफ्ते तालिबान ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय बलों पर हमला करने की घोषणा की. इसके तहत वे अंतरराष्ट्रीय सैनिकों और अफगान प्रशासकों पर हमला कर रहे हैं.

कंधार तालिबान का गढ़ माना जाता है. पिछले सालों में ज्यादातर सैन्य कार्रवाई कंधार पर केंद्रित रही है. सैन्य कमांडरों का कहना है कि उन्होंने कंधार में जीत हासिल की है लेकिन स्थिति कभी भी बदल सकती है. पिछले महीने एक आत्मघाती हमलावर ने कंधार पुलिस प्रमुख, जनरल खान मोहम्मद मुजाहिद की हत्या की थी.

रिपोर्टः रॉयटर्स/एमजी

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें