योग ब्रेक वाली रिसाइकिल कंपनी
८ अगस्त २०१४टीवी शो दिखाएगा कि रिसाइकिल और अपसाइक्लिंग करने वाली कंपनियों में कैसे काम होता है. प्रोग्राम का नाम है, ह्यूमन रिसोर्सेस. पिवोट टीवी नेटवर्क पर शुरू होने वाला ये रियालिटी डॉक्यूमेंट्री ड्रामा बताएगा कि टेरासाइकिल आईएनसी जैसी रिसाइकिल कंपनियों में काम करने का मतलब क्या होता है. 2001 में 20 साल से टॉम साकी ने ये कंपनी शुरू की थी. उस समय वह प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी के छात्र थे. उनका आइडिया था कि चिप्स बैग्स से लेकर सिगरेट बट तक, मुश्किल से रिसाइकिल होने वाले पदार्थों को इकट्ठा करना और उनसे रंग बिरंगी चीजें बनाकर बेचना.
साकी को उम्मीद है कि नई पीढ़ी इस शो से सीख कर सामाजिक तौर पर जागरूक कारोबारियों की पीढ़ी बनेगी. साकी को उम्मीद है कि शो लोगों को पसंद आएगा और इससे लोगों को अलग तरह से अच्छा संदेश पहुंच सकेगा.
अब 32 साल के साकी का ऑफिस भी शानदार है. ग्रैफिटी वाली रंगीन दीवारें, रिसाइकिल की जा सकने वाली चीजें. साकी का सपना है बिना कचरे वाला भविष्य. वह कचरे का आइडिया ही खत्म कर देना चाहते हैं.
ऑफिस में किसी तरह का बंधन नहीं. लोग अपने पालतू जानवर ला सकते हैं. ऑफिस में बीच में योग ब्रेक होता है. साकी चाहते हैं कि टीवी शो के जरिए लोगों को टेरासाइकिल के बारे में भी पता चले, "हमारा मुख्य लक्ष्य लोगों को इस टेरासाइकिल के बारे में बताना है. और दूसरा है युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारी के साथ व्यवसायी बनने के लिए प्रेरित करना."
कंपनी का ऑफिस ट्रेंटेन में है जो कि एक गरीब इलाका माना जाता है. साकी कहते हैं कि बाकी 22 जगहों पर भी उनके ऑफिस ऐसे ही इलाके में हैं. वह कहते हैं, "अगर लोगों को शो पसंद आता है, तो हमें अपना कचरा भेज दें, एकदम फ्री." टेरासाइकिल की वेबसाइट में प्री पेड शिपिंग लेबल मिल जाते हैं, उन लोगों के लिए जो कंपनी को कचरा भेजना चाहते हैं.
पिवोट टीवी के कार्यकारी उपाध्यक्ष बेलिसा बाल्बान को पूरी उम्मीद है कि इंटरटेनमेंट के जरिए अच्छा सामाजिक बदलाव आ सकता है.
एएम/एजेए (एएफपी)