1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कचहरी के ट्रैक में फॉर्मूला वन

१७ जुलाई २०१३

फर्राटा रेस के प्रमुख और ब्रितानी बिजनेसमैन बर्नी एकलस्टन को भ्रष्टाचार के मामले में आरोपित किया गया है. जर्मनी की एक अदालत में चल रहा यह मामला आठ साल पुराना है.

तस्वीर: dapd

82 साल के एकलस्टन पर मोटर रेसिंग बिजनेस के शेयर बेचने के लिए रिश्वत और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. म्यूनिख की अदालत की प्रवक्ता ने बताया कि उन पर रिश्वत देने और नियमों के तहत भरोसा तोड़ने का आरोप लगाया गया है.

मामला जर्मनी के एक बैंक से जुड़ा है. आरोप है कि एकलस्टन ने एक बैंकर को रिश्वत दी, जिसके बाद बायर्न एलबी ने फॉर्मूला वन के 48 फीसदी स्टॉक सीवीसी नाम की कंपनी को बेच दी. बताया जाता है कि एकलस्टन इस कंपनी को नए शेयरधारक के तौर पर देखना चाहते थे.

फॉर्मूला वन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले एकलस्टन कई बार इस आरोप से इनकार कर चुके हैं. मामला आरोपित होने के बाद उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस मामले के सामने आने के बाद सिंगापुर में फॉर्मूला वन को लेकर बिजनेस की नई योजनाएं खटाई में पड़ सकती हैं.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

एकलस्टन ने पूरी दुनिया में फॉर्मूला वन की रेसों को मशहूर किया है और इसकी शुरुआत से लेकर ही वह इसके केंद्र में बने हुए हैं. वे इस उम्र में भी सभी जगह की रेसों में नजर आते हैं और साफ कर चुके हैं कि उनका रिटायरमेंट लेने का कोई इरादा नहीं है. हालांकि फॉर्मूला वन के तंत्र में उनकी जगह लेने वाला कोई और दिखता भी नहीं है.

ताजा मामला तब सामने आया, जब एकलस्टन ने बायर्न एलबी के पूर्व प्रमुख गेरहार्ड ग्रिब्कोवस्की को कुछ रकम अदा की. ग्रिब्कोवस्की को टैक्स चोरी के मामले में पिछले साल छह महीने जेल की सजा हो चुकी है.

एकलस्टन ने नवंबर 2011 में म्यूनिख की अदालत में बयान दिया था कि यह पैसा रिश्वत के तौर पर नहीं दिया गया था. सीवीसी के पास कभी फॉर्मूला वन के 63 फीसदी शेयर थे, जो उसने घटा कर अब करीब 35 फीसदी कर दिया है.

एजेए/एमजी (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें