1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कतर ने बदला बार्सिलोना का इतिहास

१३ दिसम्बर २०१०

दुनिया के चोटी के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने आखिरकार अपना एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. क्लब ने पहली बार अपनी जर्सी के लिए विज्ञापन अधिकार बेचे हैं. कीमत भी रिकॉर्ड तोड़ है, 15 करोड़ यूरो, यानी करीब 900 करोड़ रुपये.

तस्वीर: AP

बार्सिलोना 1899 से फुटबॉल खेल रहा है और 111 साल बाद क्लब ने अब जाकर जर्सी को स्पॉन्सरों के हवाले किया है. हालांकि अब तक बार्सिलोना की जर्सी में गैर लाभकारी संगठनों का लोगो लगा रहता था.

क्लब का अब भी कहना है कि बच्चों के चंदा इकट्ठा करने की खातिर टी शर्ट में यूनीसेफ का लोग लगा रहेगा. लेकिन नए करार के बाद अब मेसी, पुयोल और डेविड विला जैसे खिलाड़ियों के साथ कतर फाउंडेशन भी मैदान में दौड़ लगाएगा.

बार्सिलोना के मेसीतस्वीर: AP

पिछले कुछ बरसों से स्पेन का यह प्रतिष्ठित क्लब आर्थिक संकट का सामना भी कर रहा था. फुटबॉल खेलने वाले प्रतिभाशाली छोटे बच्चों को दुनिया भर से लाकर तराशने वाला यह क्लब भारी दबाव में था. दूसरे क्लब बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ियों की तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन अब इस करार से क्लब प्रबंधन को राहत मिली है.

बार्सिलोना के उपाध्यध्य जावियर फाउस कहते हैं कि कतर फाउंडेशन के साथ चलने से आर्थिक परेशानियां कम होंगी. इससे कतर फाउंडेशन को भी फायदा होगा. कतर 2022 में फुटबॉल विश्वकप का आयोजन करवाना चाहता है. इसलिए उसके अधिकारी अभी से रणनीति बनाने लगे हैं, बार्सिलोना इसी नीति का पहला कदम है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें