जर्मन फुटबॉल संघ डीएफबी के पूर्व अध्यक्ष थेओ स्वानसिगर का कहना है कि 2022 का फुटबॉल वर्ल्ड कप शायद कतर में ना हो. स्वानसिगर फीफा की प्रबंधक कमेटी के सदस्य हैं.
विज्ञापन
स्वानसिगर ने तेज गर्मी को इसका कारण बताया है. जर्मन खेल पत्रिका स्पोर्ट बिल्ड प्लुस को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आखिरकार यही होगा कि कतर से 2022 के खेलों का अधिकार छीन लिया जाएगा. डॉक्टरों का कहना है कि अगर इतनी गर्मी में वर्ल्ड कप करवाया जाता है, तो वे उसकी जिम्मेदारी नहीं लेंगे और मैं पहले से ही इस बात पर जोर दे रहा हूं."
पहले ही खेलों को गर्मी की जगह सर्दी के महीनों में करवाए जाने का सुझाव दिया जा चुका है. लेकिन आयोजक इससे सहमत नहीं हैं. उनका कहना है कि अगर खेलों को जून जुलाई से हटा कर देर से किया जाता है, तो यूरोप में होने वाले लीग मैचों पर भी असर पड़ेगा.
वहीं कतर का कहना है कि वह इस तरह के स्टेडियम बना चुका है जिनमें तापमान को नियंत्रित रखा जा सकता है, लेकिन स्वानसिगर इससे आश्वस्त नजर नहीं आ रहे. उनका मानना है कि जब कतर में दिन का तापमान चालीस डिग्री को पार कर जाएगा, तो खिलाड़ियों के लिए बहुत सी तकलीफें पैदा हो जाएंगी. इसके अलावा उन्हें दर्शकों की भी चिंता सता रही है. इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "वर्ल्ड कप केवल स्टेडियम में ही नहीं खेला जाता, पूरी दुनिया से दर्शक वहां पहुंचेंगे और उन्हें गर्मी से जूझना होगा."
फीफा ने बनाई दूरी
उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि तेज तापमान से लोगों की जान पर भी जोखिम हो सकता है, "किसी की जान पर बन आने का पहला ही मामला जांच के घेरे में आ जाएगा और मुझे नहीं लगता कि फीफा की प्रबंधन कमेटी में कोई भी इसकी जिम्मेदारी लेना चाहेगा." जब समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने फीफा से इस बारे में जानना चाहा तो एक प्रवक्ता ने कहा, "मिस्टर स्वानसिगर खुद ही कह चुके हैं कि ये उनके निजी विचार हैं."
वहीं एक अन्य इंटरव्यू में कतर 2022 की प्रबंधन कमेटी के हसन अल थवाडी ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि वर्ल्ड कप कतर में ही होगा. उन्होंने कहा, "लोग जब इस इलाके के बारे में बात करते हैं, तो वे विवादों के बारे में सोचते हैं. वर्ल्ड कप लोगों को एक करने में मददगार साबित होगा. इसका सकारात्मक असर होगा."
2010 में कतर की मेजबानी की घोषणा की गयी. तब से यह फैसला विवादों में घिरा हुआ है. पहले भ्रष्टाचार के मामलों में कतर का नाम सुर्खियों में रहा और बाद में प्रवासी कारगरों की बुरी परिस्थितियों को ले कर भी बहस छिड़ी रही.
आईबी/एएम (एएफपी, डीपीए, रॉयटर्स)
वर्ल्ड कप खत्म, अब क्या करें..
पूरे एक महीने तक फुटबॉल का बुखार चढ़ा रहा. दिन रात सोशल मीडिया पर चर्चा, कभी मैच का इंतजार तो कभी गोल होने पर दोस्तों के साथ जश्न. अब बुखार उतरने का वक्त आ गया है. आपके लिए हमारे कुछ टिप्स..
तस्वीर: picture-alliance/dpa
नींद पूरी करें
मैच खेल कर खिलाड़ी तो थके ही हैं, लेकिन रात रात भर टीवी के सामने बैठे रह कर आपकी भी थकावट कम नहीं है. इसे संजीदगी से लें. नींद पूरी करें तभी दफ्तर के काम में दोबारा मन लगेगा.
तस्वीर: Werner Heiber/Fotolia
एकांत में..
शोरगुल और पार्टियां बहुत हुईं. अब कुछ वक्त केवल अपने साथ बिताएं, शांति से. एकांत में उन रोमांचक पलों को याद करें और अपने जीवन के बारे में सोचें.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
प्यार का वक्त
फुटबॉल और टीवी के बाद अब अपने साथी के साथ वक्त बिताएं. अगर अलग अलग टीमों का साथ देने के कारण आपस में झगड़े हुए हैं, तो उन्हें सुलझाने का यही सही वक्त है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
इन्हें ना भूलें
मैच के दौरान सिर्फ आपके घर वाले ही नहीं, पालतू जानवर भी परेशान हुए हैं. अब इनके साथ खेलने का वक्त है. लेकिन अब इन्हें अजीबोगरीब लिबास मत पहनाएं.
तस्वीर: Imago
प्रोफाइल फोटो बदलें
इस एक महीने में फेसबुक और ट्विटर पर फुटबॉल से जुड़ी प्रोफाइल पिक्चर का चलन रहा. अपनी मनपसंद टीम के रंगों में रंग कर लाखों लोगों ने अपनी सेल्फी इंटरनेट पर डाली. अब इसे हटाने का वक्त आ गया है.
तस्वीर: Clemens Bilan/AFP/Getty Images
इनसे छुटकारा
वर्ल्ड कप के दौरान चॉकलेट, बिस्किट या चिप्स, हर चीज के साथ इस तरह के स्टिकर मिलने लगते हैं. इन्हें संभाल कर रखने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यही सितारे अगले वर्ल्ड कप तक टिकने वाले नहीं.
तस्वीर: picture alliance/APA/picturedesk.com
इनका क्या करें
अगर बहुत सारे झंडे, चश्मे और टोपियां खरीद ली हैं, तो इन्हें फेंकने की जगह इनका कोई नया इस्तेमाल ढूंढ लें. जैसे ये टोपी अब इन साहब के लिए हेलमेट का काम कर सकती है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
अब बाहर नहीं
कई लोग स्पोर्ट्स बार में बैठ कर बर्गर और चिप्स के साथ मैच देखना पसंद करते हैं. अब घर पर ही रहें और हाथ के बने खाने का आनंद उठाएं.
तस्वीर: DW/A. Drechsel
शॉपिंग करें
अपना ध्यान फुटबॉल से हटा कर कहीं और लगाएं. शॉपिंग करने जाएं. और हो सकता है कि दुकानों पर आपको चार सितारों वाली जर्मनी की यह नई जर्सी खरीदने को मिल जाए.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
मेकओवर की जरूरत
चहरे रंग कर खूब मौज मस्ती हुई, अब दोबारा सीधे सादे लिबास में आ जाएं ताकि वर्ल्ड कप का बुखार पूरी तरह उतर सके.