1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कत्ल और बलात्कार समेत 86 जुर्म माने कर्नल ने

२१ अक्टूबर २०१०

कनाडा की एक अदालत में जब सेना के पूर्व कर्नल के अपराधों का कबूलनामा पेश किया गया तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. कर्नल रसेल विलियम्स ने यौन शोषण, कत्ल और डकैती जैसे 86 अपराधों को कबूल किया.

तस्वीर: AP

अदालत ने विलियम्स को 86 अपराधों में दोषी करार दिया है. कभी कनाडा के प्रधानमंत्री को ले जाने वाला जहाज उड़ा चुके विलियम्स ने ब्रिटिश शाही परिवार तक के जहाज को उड़ाया है. बुधवार को एक अदालत ने उस वीडियो टेप को देखा जिसमें उसने पुलिस के सामने अपने जुर्म कबूल किए.

इस वीडियो में विलियम्स जींस और धारीदार कमीज पहने नजर आता है. वह बाहें बांध कर बैठा च्युइंगगम चबा रहा है. और जब उसे अहसास होता है कि वह पकड़ा गया है तो उसके मुंह से निकलता है, "यकीन करना मुश्किल है."

पुलिस ने उसे बताया कि जिस घर में कत्ल हुआ उसके सामने उसकी गाड़ी के टायरों के निशान मिले. उसके जूतों के निशान भी मिल गए. विलियम्स ने कहा, "मैं चाहता हूं कि मेरी पत्नी पर इसका कम से कम असर हो. यह कैसे हो सकता है?"

इस सवाल के जवाब में ओंतारियो के पुलिस सार्जेंट जिम स्मिथ ने कहा, "आप सच बताना शुरू कर दीजिए."

जिस महिला को विलियम्स ने बलात्कार के बाद बेरहमी से कत्ल कर दिया था, उसके भाई एंडी लॉयड ने अदालत के बाहर कहा, "उस शैतान के मुंह से यह सुनना बहुत मुश्किल था कि मेरी बहन की मौत किस तरह हुई."

पुलिस ने विलियम्स को फरवरी में गिरफ्तार किया था. तब 27 साल की लॉयड लापता थीं. बाद में उस पर नवंबर 2009 में एक अन्य महिला सैनिक के कत्ल का इल्जाम भी लगा. परतें खुलीं तो पुलिस ने विलियम्स पर ओटावा, बेलेविले और ट्वीड में 82 घरों में चोरी छिपे घुसने और कई जगहों पर बलात्कार की कोशिशों के आरोप भी लगाए.

विलियम्स के घर से महिला अंतः वस्त्रों का एक ढेर बरामद हुआ. उसके कंप्यूटर से बलात्कार और कत्ल के वीडियो भी मिले. अदालत में विलियम्स ने अपने जुर्म कबूल कर लिए हैं. उसे गुरुवार को सजा सुनाई जा सकती है. उसे उम्र कैद हो सकती है जिसमें 25 साल तक परोल का प्रावधान भी नहीं होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें