1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
विवाद

कनाडा की पीठ पर कचरा लादते डुटेर्टे

२६ अप्रैल २०१९

फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटेर्टे ने कनाडा से कहा है कि वह अपना कूड़ा वापस ले. ऐसा न करने पर डुटेर्टे ने जहाज में कचरा लाद कर वापस कनाडा भेजने का एलान किया है.

Rodrigo Duterte
तस्वीर: picture-alliance/dpa/AP/B. Marquez

फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटेर्टे ने कनाडा के साथ जारी झगड़े को और तीखा कर दिया है. इस बार मुद्दा कनाडा से फिलीपींस भेजे गए कचरे का है. 2013 और 2014 में कनाडा से हजारों टन कचरा फिलीपींस भेजा गया. फिलीपींस ने कई बार कूटनीतिक तौर पर इस मुद्दे पर विरोध भी किया, लेकिन कोई हल नहीं निकला. अब राष्ट्रपति डुटेर्टे का कहना है, "कनाडा के कचरे के लिए, मैं एक नाव तैयार करना चाहता हूं. बेहतर होगा कि ये चीजें वे खुद ही वापस ले जाएं, नहीं तो मैं पानी के रास्ते कनाडा जाऊंगा और उनका कचरा वहां डंप करुंगा."

डुटेर्टे के बयान के बाद फिलीपींस की राजधानी मनीला में कनाडाई दूतावास के अधिकारी भी हरकत में आए हैं. दूतावास के अधिकारियों ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "दोनों देशों के अधिकारी कचरे को हटाने के मुद्दे पर काम कर रहे हैं." दूतावास के मुताबिक, समय से हल खोजने और मैटीरियल को पर्यावरणसम्मत तरीके से प्रोसेस करने पर काम किया जा रहा है.

कचरे से खस्ताहाल है फिलीपींस की राजधानी मनीलातस्वीर: Getty Images/AFP/N. Celis

इससे पहले कनाडा की सरकार बार बार कहती रही कि कचरा कारोबारी गतिविधियों के चलते फिलीपींस पहुंचा है, सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है. लेकिन डुटेर्टे कनाडा की इस दलील को खारिज कर रहे हैं. पर्यावरणविदों के मुताबिक कचरा, फिलीपींस की आबोहवा के लिए खतरनाक है. ओटावा और मनीला बीते कुछ बरसों से कई तरह के विवादों में उलझे हैं. 2018 में डुटेर्टे ने फिलीपींस की सेना को आदेश दिया कि वह कनाडा से 16 हेलिकॉप्टरों खरीदने का सौदा रद्द करे. डील 23.3 करोड़ डॉलर की थी.

विवादों की शुरुआत 2017 में मनीला में एशियाई और पश्चिमी देशों के सम्मेलन के दौरान हुई. समिट के अंत में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने डुटेर्टे की नीतियों की आलोचना की. कनाडाई प्रधानमंत्री ने डुटेर्टे के ड्रग्स के खिलाफ अभियान पर सवाल उठाए. उस अभियान के तहत फिलीपींस में ड्रग्स के तस्करों को मौत की सजा दी जा रही थी, उन्हें मुठभेड़ों में मारा जा रहा था. कनाडा के प्रधानमंत्री ने मुठभेड़ों को गैर न्यायिक हत्या करार देते हुए मानवाधिकारों का मुद्दा उठाया.

इसके जवाब में तब डुटेर्टे ने कहा, "मैं सिर्फ फिलीपींस के लोगों के प्रति उत्तरदायी हूं. मैं किसी भी बेतुकी बात का जवाब नहीं दूंगा, खासतौर पर अगर वह किसी विदेशी ने कही हो." उसके बाद से कनाडा और फिलीपींस के बीच तल्खी जारी है.

(दूर दूर तक कूड़ा ही कूड़ा)

ओएसजे/एमजे (रॉयटर्स)

 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें