1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कनेरिया मुद्दे पर पीसीबी तलब

५ जुलाई २०११

पाकिस्तान की अदालत ने दानिश कनेरिया को क्रिकेट खेलने की इजाजत न दिए जाने पर क्रिकेट बोर्ड से सवाल पूछा है. कनेरिया मैच फिक्सिंग में फंसे थे लेकिन बाद में बेदाग साबित हुए.

तस्वीर: AP

पिछले साल दानिश कनेरिया और एसेक्स के उनके साथी खिलाड़ी मर्विन वेस्टफील्ड को डरहम के खिलाफ 2009 के एक मैच में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था. कनेरिया को बाद में बिना किसी चार्ज के रिहा कर दिया गया, जबकि वेस्टफील्ड के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चल रहा है.

कनेरिया को पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल किया गया था लेकिन इसके बाद से उन्हें पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि पीसीबी ने औपचारिक तौर पर उनके नाम को हरी झंडी नहीं दिखाई है.

तस्वीर: AP

कनेरिया के वकील फारुक नसीम ने एएफपी को बताया कि अदालत ने 26 जुलाई को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को तलब किया है. अपना अंतरराष्ट्रीय करियर आगे बढ़ाने के उद्देश्य से 30 साल के कनेरिया ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है.

कनेरिया का कहना है, "मैंने पीसीबी को सारे दस्तावेज दे दिए हैं लेकिन वह मेरे नाम को क्लीयर नहीं कर रहे हैं. मैंने कोई अपराध नहीं किया है और इस बात का सबूत है कि एसेक्स पुलिस और काउंटी ने मुझे बेदाग बताया है."

लेग स्पिनर का कहना है, "मैं पाकिस्तान की ओर से खेलना चाहता हूं लेकिन मेरी समझ में नहीं आता कि पीसीबी मुझे किस अपराध की सजा दे रहा है. हर बार वे टीम का एलान करते हैं या खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट देते हैं तो मेरे बारे में कह देते हैं कि मेरा नाम साफ नहीं है."

कनेरिया ने 61 टेस्ट मैचों में 261 विकेट लिए हैं, जबकि 18 वनडे में भी 15 विकेट ले चुके हैं.

पिछले साल ही पाकिस्तान के तीन दूसरे खिलाड़ी इंग्लैंड में मैच फिक्सिंग में बुरी तरह फंसे हैं. लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच के कप्तान सलमान बट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर पर पैसे लेकर नो बॉल फेंकने का आरोप लगा है. आईसीसी ने इस मामले में तीनों को कड़ी सजा सुनाई है.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें