1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कबड्डी पर अभिषेक की फिल्म

२० अगस्त २०१४

हाल में अभिषेक बच्चन ने प्रो कबड्डी लीग की जयपुर पिंक पैंथर्स टीम खरीदी है. चर्चा है कि जल्द ही जूनियर बी कबड्डी पर आधारित फिल्म बना सकते है.

तस्वीर: DW/P. Tewari

अभिषेक बच्चन इसे कबड्डी पर आधारित एक सशक्त फिल्म बनाना चाहते हैं और वह इस फिल्म के लिये बेहतर स्क्रिप्ट की तलाश में हैं. उल्लेखनीय है कि अभिषेक इस फिल्म का निर्माण कुछ ऐसा करना चाहते हैं जैसा हॉकी पर आधारित फिल्म चक दे इंडिया का किया गया था.

संघर्ष से सीखा

अक्टूबर में अभिषेक की फिल्म हैप्पी न्यू इयर रिलीज होने वाली है जिसमें वह शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई देंगे. अभिषेक ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2000 में रिफ्यूजी से की थी. इस बीच उनकी कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टिक गईं और कुछ मुंह के बल गिरीं. अभिषेक बच्चन ने कहा, "अपने सफर के दौरान मैं पीड़ा, संघर्ष और खुशी के जिस दौर से गुजरा हूं, उससे मैंने काफी कुछ सीखा है. इस अनुभव ने मुझे जीवन में सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है.

तस्वीर: Strdel/AFP/Getty Images

इंडस्ट्री में एक दशक से ज्यादा समय बिता चुके अभिषेक बच्चन कहते हैं कि उन्होंने अपनी नाकामयाबियों से प्रेरणा ली. सुपरस्टार की संतान होने से लोगों की उम्मीदें कितनी बढ़ जाती हैं, इसकी जीती जागती मिसाल हैं अभिषेक.

आगे बढ़ना जरूरी

उन्होंने कहा, "जीवन में आगे बढ़ने के लिए सुख दुख और उतार चढ़ाव जरूरी हैं. इसके बिना जिंदगी बेहद नीरस हो जाएगी." उनके मुताबिक पिछले अनुभव और नाकामयाबियां ही किसी व्यक्ति को कामयाबी की सीढि़यां चढ़ने की प्रेरणा देती हैं, "मैं हमेशा कोई फिल्म हाथ में लेने से पहले अपने पिता अमिताभ बच्चन से विचार विर्मश करता हूं. उनका अनुभव और सलाह मेरे लिए बेशकीमती है."

उन्होंने कहा किसी फिल्म के रिलीज होने के बाद भी पापा मेरी कमियां गिना कर उनको दूर करने के उपाय सुझाते हैं. घर में वही मेरे सबसे बड़े आलोचक हैं. अभिषेक की एक और फिल्म ऑल इज वेल भी जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी.

एसएफ/एएम (वार्ता)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें