अजय ठाकुर को कबड्डी की दुनिया तो खूब जानती है लेकिन भारत के आम लोग नहीं. भला कबड्डी से किसको मतलब. लेकिन अब स्थिति बदल रही है. ठाकुर भी लोकप्रिय हो रहे हैं.
विज्ञापन
पिछले महीने प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत हुई और इसका टेलीविजन पर लाइव प्रसारण किया जाने लगा. इसके बाद से लोगों की दिलचस्पी कबड्डी में भी होने लगी है. 27 साल के अजय ठाकुर रातों रात स्टार बन गए हैं. भारत में कबड्डी की बहुत पुरानी परंपरा है.
नई लीग में बैंगलोर बुल्स के खिलाफ मैच के बाद ठाकुर ने कहा, "बहुत अच्छा लगता है कि कोई बच्चा मुझसे ऑटोग्राफ मांगता है. मेरे लिए यह नई बात है और इससे मुझे सफलता की भूख जगती है." हालांकि इस खेल में क्रिकेट जैसा पैसा नहीं है लेकिन ठाकुर को इस बात की खुशी है कि लोगों ने इसमें दिलचस्पी तो लेनी शुरू की, "मैंने कभी सोचा नहीं था निवेशक कबड्डी पर पैसा लगाएंगे."
लगभग टेनिस कोर्ट जितने बड़े मिट्टी के ग्राउंड पर कबड्डी खेली जाती है, जिसमें दोनों टीमों में सात सात खिलाड़ी होते हैं. नियम वही- एक खिलाड़ी कबड्डी, कबड्डी कहता हुआ दूसरे पाले में जाता है. सांस तोड़े बगैर जितने खिलाड़ियों को छू देगा, वो आउट और अगर खुद पकड़ा गया और सांस टूट गई, तो खुद आउट.
बदले गए नियम
लेकिन अब यह बदल गया है. त्यागराज इनडोर स्टेडियम में कबड्डी खिलाड़ियों के बदन पर चमकदार पोशाक होती है. चारों तरफ जबरदस्त म्यूजिक. खिलाड़ी कबड्डी, कबड्डी नहीं बोलते, बल्कि बड़ी स्क्रीन पर 30 सेकेंड का काउंटडाउन चलता है. स्टेडियम दर्शकों से भरा होता है. प्रो कबड्डी लीग की टीमों को मीडिया की जानी मानी हस्तियों, उद्योगपतियों औ बॉलीवुड स्टारों ने खरीदा है.
इसे इंडियन क्रिकेट लीग आईपीएल की तर्ज पर शुरू किया गया है लेकिन स्पोर्ट्स कमेंटेटेर चारु शर्मा का कहना है कि बात अलग है, "हमारे पास उस तरह के पैसे नहीं हैं. लेकिन आईपीएल के बाद हमें समझ आया कि अगर आपने पैकेजिंग अच्छी की है, तो स्पोर्ट्स अच्छा बिकेगा." कबड्डी के सबसे महंगे खिलाड़ी की बोली 20,000 डॉलर में लगी, जबकि इसी साल आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंग्लैंड के केविन पीटरसन के लिए 14 लाख डॉलर खर्चे थे.
भारत का बोलबाला
कबड्डी पाकिस्तान, दक्षिण कोरिया और बांग्लादेश सहित 35 देशों में खेला जाती है लेकिन 1990 में एशियाई खेलों में इसे शामिल किए जाने के बाद से भारत ने ही सातों स्वर्ण पदक जीते हैं. दिल्ली टीम की मालकिन राधा कपूर का कहना है कि लोगों में शक है लेकिन उन्हें इसकी कामयाबी का भरोसा है, "देखिए, अमेरिका ने बेसबॉल और अमेरिकी फुटबॉल के साथ क्या किया है."
इसी महीने विश्व कबड्डी लीग भी शुरू होने वाली है, जिसकी पहली मंजिल लंदन और दूसरी अमेरिका फिर कनाडा होगी.
एजेए/ओएसजे (एएफपी)
दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी
खेल के मैदान से लेकर करोड़ों प्रशंसकों के दिलों पर राज करने वाले खिलाड़ी कमाई के मामले में भी चैम्पियन हैं. अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने दुनिया के 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की है.
तस्वीर: dapd
कमाऊ नंबर वन
फोर्ब्स की सूची में अमेरिका के मुक्केबाज फ्लायड मेवेदर नंबर एक पर हैं. 37 वर्षीय मेवेदर ने दुनिया के पूर्व नंबर एक गोल्फर अमेरिका के ही टाइगर वुड्स को चोटी के स्थान से अपदस्थ कर दिया. मेवेदर 10.5 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ अव्वल नंबर पर हैं.
तस्वीर: AFP/Getty Images
सबसे अमीर फुटबॉलर
पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल के मैदान के बाजीगर माने जाते हैं. कमाई के मामले में भी वह बाकी सभी फुटबॉल खिलाड़ियों से एक कदम आगे हैं. सूची में रोनाल्डो आठ करोड़ डॉलर की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर हैं. सौ खिलाडियों की इस सूची में 15 फुटबॉलर शामिल हैं.
तस्वीर: imago
तीसरा स्थान
अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. जेम्स ने विज्ञापन और खेल फीस के बदले कुल 7.23 करोड़ डॉलर की कमाई की. जेम्स एनबीए के सबसे ज्यादा विज्ञापन करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं.
तस्वीर: Getty Images
चौथे नंबर पर मेसी
अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में 6.47 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ चौथे स्थान पर हैं. मेसी की कुल कमाई का आधे से ज्यादा हिस्सा विज्ञापनों से आता है.
तस्वीर: Getty Images
पांचवें सबसे अमीर खिलाड़ी
अमेरिका के ही बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट 6.15 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ पांचवें स्थान पर हैं. साल 2013-14 के सीजन के दौरान ब्रांयट लगातार चौथी बार सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एनबीए खिलाड़ी बने. उनकी करीब 3 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई विज्ञापनों से होती है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
छठे पर वुड्स
अमेरिकी गोल्फर टाइगर वुड्स 6.12 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ छठे स्थान पर हैं. फोर्ब्स की सूची में मेवेदर ने साल 2012 में भी वुड्स को पछाड़ कर नंबर एक का स्थान हासिल किया था. वुड्स इस सूची में 2013 में पहले स्थान पर थे लेकिन इस बार वह छठे स्थान पर खिसक गए हैं. साल 2001 से 2011 तक वुड्स टॉप पर रहे.
तस्वीर: AP
सातवें स्थान पर फेडरर
17 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर 5.62 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ सातवें पायदान पर हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
आठवें स्थान पर फिल मिकेल्सन
गॉल्फ खिलाड़ी फिल मिकेल्सन 5.32 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ अमीर खिलाड़ियों की सूची में आठवें स्थान पर है. पिछले साल उन्होंने पहली बार ब्रिटिश ओपन जीत कर बहुमूल्य प्रायोजक जुटाने में कामयाबी हासिल की.
तस्वीर: REUTERS
कमाई के मामले में नंबर 9
स्पेन के रफाएल नाडाल 4.45 करोड़ डॉलर के साथ नौवें स्थान पर हैं. हाल ही में उन्होंने 9वीं बार फ्रेंच ओपन जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. टेनिस कोर्ट में कामयाबी ने नाडाल को भी खूब कमाने का मौका दिलाया.
तस्वीर: picture alliance/dpa
कमाऊ खिलाड़ी नंबर दस
अमेरिकन फुटबॉल के खिलाड़ी मैट रेयान 4.38 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ दसवें स्थान पर हैं.
तस्वीर: Getty Images
22वें स्थान पर माही
भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की सूची में 22वें स्थान पर हैं. सूची में जगह बनाने वाले वे एकमात्र भारतीय हैं. उनकी कमाई में वेतन से 40 लाख डॉलर और विज्ञापनों से 2.6 करोड़ डॉलर शामिल हैं. धोनी पिछले साल इस सूची में 16वें स्थान पर थे.