सेंटिंग कर एक जैसा दाम तय करने वाली सॉसेज कंपनियों पर जर्मनी ने 3.38 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाया है. लपेटे में आने वालों में दिग्गज अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी हैं.
विज्ञापन
जर्मनी की एंटीट्रस्ट अथॉरिटी ने 20 सॉसेज कंपनियों पर यह भारी भरकम जुर्माना ठोका है. जांच में इन कंपनियों को दाम तय करने में हेराफेरी करने का दोषी पाया गया. इनमें नेस्ले की शाखा हेर्टा और माइका, बोकलुंडर और विशनहॉफ जैसी कंपनियां हैं. साथ ही 33 लोगों पर भी अर्थ दंड ठोका गया है.
एंटीट्रस्ट अथॉरिटी के चेयरमैन आंद्रेयास मुंट इतने भारी जुर्माने को सही ठहराते हैं. उनका कहना है कि यह बड़ा लग रहा है "लेकिन इसमें बहुत ज्यादा कंपनियां शामिल हैं, इस धांधली के चलते इनके उत्पादक संघ ने लंबे वक्त में बाजार से अरबों की कमाई की है."
एंटीट्रस्ट अथॉरिटी के मुताबिक इन कंपनियों ने 2003 से ही मिलीभगत कर सॉसेज के दाम बढ़ाए. कई तरह के प्रोडक्ट्स की सभी कंपनियां क्या कीमत रखेंगी, इसे लेकर भी रजामंदी हुई. संघीय कार्यालय को यह जानकारी एक मुखबिर ने दी. 11 कंपनियों ने जांच की शुरुआत में ही स्वीकार किया कि उन्होंने नियम तोड़े हैं. आरोपी कंपनियां इससे इनकार कर रही हैं, उन्होंने फैसले को चुनौती देने की बात भी कही है.
सॉसेज कबाब की ही तरह बिना हड्डी वाला मांस होता है. जर्मनी में यह करीब करीब मुख्य आहार ही है. औसतन हर देशवासी साल में 30 किलोग्राम सॉसेज खाता है.
ऐसा ही भारी भरकम जुर्माना इस साल की शुरुआत में 11 बीयर कंपनियों पर भी लगाया गया था. उन्होंने भी दाम फिक्स किए और फिर 34 करोड़ यूरो का जुर्माना झेला. यह पहला मौका है जब साल के सात महीनों के भीतर ही करीब एक अरब यूरो का जुर्माना ठोका गया है.
ओएसजे/आईबी (डीपीए)
खाने जो कामेच्छा बढ़ाते हैं
हमारा खानपान बहुत हद तक हमारे हार्मोन नियंत्रित करता है. खाने में कुछ खास चीजें प्रजनन क्षमता के अलावा यौन इच्छा भी प्रभावित करती हैं.
तस्वीर: Helen Mendes
स्ट्रॉबेरी
कई शोध साबित कर चुके हैं कि स्ट्रॉबेरी, चेरी और ब्लूबेरी जैसे फल कामेच्छा बढ़ाते हैं. वैज्ञानिकों का कहना है हालांकि इनका असर वियाग्रा की तरह फौरन नहीं होता लेकिन ज्यादा मात्रा में खाने पर कुछ घंटों में ये असरदार साबित होते हैं.
अनार
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया की एक रिसर्च में पाया गया है कि अनार के फायदे वियाग्रा से ज्यादा हो सकते हैं. रोज एक ग्लास अनार का जूस महिलाओं और पुरुषों दोनों में ही दवाई की जगह ले सकता है.
तस्वीर: Isna
अनानास
अनानास मैंग्नीज का सबसे बढ़िया स्रोत है. मैंग्नीज प्रजनन के लिए जिम्मेदार हॉर्मोन्स को बढ़ाता है. इसकी कमी से गर्भधारण की संभावनाओं पर भी बुरा असर पड़ता है.
तस्वीर: Fotolia/Gorilla
मिर्च
लार और मिर्च की वजह से शरीर में उन रसायनों का स्राव होता है जो दिल की धड़कन बढ़ाते हैं. इससे एंडॉर्फीन का स्राव भी बढ़ता है जिससे कामेच्छा बढ़ती है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
चॉकलेट
चॉकलेट और सेक्स को लेकर तो कई कहावतें भी हैं. चॉकलेट में मौजूद कंपाउंड मेथाईजैंथीन शरीर में डोपामीन के स्राव को बढ़ाता है. इससे कामेच्छा प्रभावित होती है.
तस्वीर: Getty Images
सेब
एक सेब हर रोज खाने जैसी सलाह तो है ही. इससे महिलाओं और पुरुषों दोनों में ही सेक्स संबंधी हॉर्मोन भी सक्रिय होते हैं. सेब को महिलाओं के यौनजीवन के लिए खास कर फायदेमंद माना जाता है.
तस्वीर: DW/A. Maciol
शेलफिश (सीपी)
समुद्री खानों में शेलफिश में जस्ता सबसे ज्यादा होता है. जस्ता सेक्स की इच्छा बढ़ाता है. साथ ही इसमें मौजूद अमीनो एसिड, महिलाओं और पुरुषों में टेस्टोस्टेरॉन और प्रोजेस्टेरॉन बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होता हैं. ये हॉर्मोन प्रजनन के लिए अहम हैं.