1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कमाई में टॉप पर हैं टाइगर वुड्स

२३ जुलाई २०१०

अमेरिकी गोल्फ़ सुपर स्टार टाइगर वुड्स खेल की दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई वाले खिलाड़ी तो हैं ही, सेक्स स्कैंडल के धब्बों को धोते हुए लगातार पांचवी बार अमेरिका के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी भी चुने गए हैं.

तस्वीर: AP

विवाहेत्तर सेक्स संबंधों ने टाइगर वुड्स को कुछ समय के लिए परेशानी में जरूर डाला हो, लेकिन वित्तीय नुकसान पहुंचाने में कामयाब नहीं हुआ है. चार महीने के वनवास के बाद गोल्फ़ की दुनिया में वापसी के बाद वुड्स अपनी पुरानी छवि तो अर्जित नहीं कर पाए हैं लेकिन दुनिया के सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं.

अमेरिकी खेल पत्रिका स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के अनुसार 34 वर्षीय वुड्स ने पिछले साल 9 करोड़ अमेरिकी डॉलर कमाए. इसमें 2 करोड़ टूर्नामेंटों से मिली पुरस्कार राशि थी और 7 करोड़ विज्ञापनों से अर्जित धन.

दूसरे नंबर पर फेडरर

कई महिलाओं के साथ सेक्स संबंधों की बात खुलने के बाद कुछ महीनों के लिए गोल्फ़ को विदा कहने वाले टाइगर की आमदनी लगभग दस फ़ीसदी कम हुई है लेकिन लेकिन वे लगातार सातवीं बार कमाई के मामले में खिलाड़ियों की विश्व रैंकिंग में चोटी पर हैं. दूसरे नंबर पर स्विट्ज़रलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोज़र फ़ेडरर हैं जिनकी कमाई सवा 6 करोड़ रही. तीसरे नंबर परअमेरिका के ही गोल्फ़ खिलाड़ी फिल मिकेलसन रहे जिंहोंने 6 करोड़ कमाए.

फुटबॉल खिलाड़ियों में सबसे ऊपर मेसीतस्वीर: AP

जर्मनी के बास्केटबॉल स्टार डिर्क नोवित्स्की अपने देश के सबसे अधिक कमाने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन वे टॉप टेन में जगह नहीं बना सके. डलास मावेरिक के लिए खेलने वाले डिर्क पौने तीन करोड़ डॉलर की कमाई के साथ 34वें स्थान पर रहे.

अगर अमेरिकी खिलाड़ियों को अलग कर दें तो साढ़े चार करोड़ डॉलर की कमाई के साथ अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी ग़ैर अमेरिकी खिलाड़ियों की सूची में रोज़र फ़ेडरर के बाद दूसरे नंबर हैं जबकि ब्रिटेन के डेविड बेकहम और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी 4-4 करोड़ डॉलर कमाए.

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी टेनिस खिलाड़ी रूस की मारिया शापारोवा है 2 करोड़ डॉलर कमाए और सूची में 56वें स्थान पर रहीं, लेकिन ग़ैर अमेरिकी सूची में 20 वें स्थान पर हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें