1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कम्युनिस्ट नेताओं को तैयार कर रहा है चीन का गुप्त स्कूल

२७ जून २०१९

चीन की राजधानी बीजिंग में चलने वाला गुप्त स्कूल कम्युनिस्ट नेताओं को तैयार करता है. स्कूल में अधिकतर पुरुष छात्र आते हैं जिन्हें राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सिंद्धातों को सिखाया जाता है.

Marxist Minds: In der Parteischule pflegt China zukünftige Führer
तस्वीर: Getty Images /L. Ramirez

चीन में चलने वाला गुप्त स्कूल दुनिया भर के स्कूलों से काफी अलग है. आम स्कूल जहां बच्चों को दुनिया से रुबरु होना सिखाते हैं तो वहीं चीन का गुप्त स्कूल अपने छात्रों को प्रेस से बात ना करने की हिदायत देता है. राजधानी बीजिंग के गुप्त स्कूल में एक बड़ा प्रोजेक्टर लगा है जहां राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भाषणों को दिखाया जाता है. छात्र उन भाषणों को ध्यान से सुनते हैं, नोट्स बनाते हैं और राष्ट्रपति के सिंद्धातों पर ध्यान देते हैं.

स्कूल में लाल कुर्सियां रखी हुई हैं जहां अधिकतर पुरुष छात्रों को कम्युनिस्ट पार्टी का सदस्य बनने के लिए तैयार किया जा रहा है. छात्रों को राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विचारों की पेचीदगियों को समझाया जाता है. जिनपिंग स्वयं भी इस सेंट्रल पार्टी स्कूल के पूर्व प्रमुख रह चुके हैं. हालांकि अब जिनपिंग के सिंद्धात पाठ्यक्रम का हिस्सा हैं. बीजिंग में चलने वाला यह गुप्त स्कूल आमतौर पर किसी भी विदेशी मीडिया को अंदर प्रवेश करने की इजाजत नहीं देता है.

तस्वीर: Getty Images /L. Ramirez

स्कूल के अंदर चीन के कम्युनिस्ट नेता माओ त्से तुंग और चीन के सुधारवादी नेता तांग शियाओपिंग की विशाल मूर्तियां भी साफ नजर आती हैं. पार्टी स्कूल के उप-प्रमुख वांग गेंग ने कहा, "सैंद्धातिक शिक्षा के साथ-साथ पार्टी की संस्कृति से रुबरु करा कर हम पार्टी में भाईचारे की भावना को मजबूत करते हैं. हम यहां पार्टी और देश के प्रशासन को अपनी सेवाएं दे रहे हैं."

एक क्लास में चल रहे वीडियो संदेश में राष्ट्रपति शी जिनपिंग दावा कर रहे थे, "साफ पानी और हरे-भरे पहाड़, सोने और चांदी के पहाड़ों जितने कीमती हैं."  क्लास का नाम था, "शी जिनपिंग थॉट एंड इकोलॉजिकल सिविलाइजेशन."

इस पार्टी स्कूल की स्थापना साल 1933 में की गई थी. स्कूल के हर सेमेस्टर में करीब 1600 छात्र शामिल होते हैं. यहां आने वाले छात्रों की औसतन उम्र 40 साल के करीब रहती है. राजनीतिक सिंद्धातों के अलावा स्कूल में आर्थिक, सैन्य और अंतरराष्ट्रीय विषयों पर भी जोर दिया जाता है.

तस्वीर: Getty Images /L. Ramirez

चीनी मीडिया के मुताबिक इस स्कूल के छात्र बिना किसी ठोस कारण के क्लास से गायब नहीं रह सकते, साथ ही कैंपस में अनुशासन के नियम बेहद ही सख्त हैं. वांग ने बताया, "हम ऐसी किसी भी चर्चा या विषय को नहीं उठाते जो नेताओं द्वारा लिए निर्णय की खिलाफत करता हो." वांग ने यह भी बताया कि स्कूल में तियानमेन चौक की घटनाओं पर भी चर्चा की जाती है ताकि उनमें इतिहास की समझ विकसित हो और वे भविष्य में बेहतर निर्णय ले पाएं.

चीनी मीडिया के मुताबिक पहले स्कूल दुनिया से अलग-थलग रहता था लेकिन अब यह अपने शिक्षकों को विदेश भेजने लगा है. इसके साथ ही स्कूल ने विदेशी मेहमानों मसलन जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल, संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान कि मून का भी स्वागत किया है. चीनी नेता मान रह हैं कि इंटरनेट और आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस के चलते युवा पीढ़ी बदल रही है.

______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay |

एए/आईबी (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें