1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

करण की फिल्म के लिए वजन नहीं घटाएंगी करीना

२५ अगस्त २०१०

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने करण जौहर की फिल्म के लिए वजन घटाने की अटकलों को खारिज कर दिया है. ऐसी अटकलें थीं कि करण जौहर ने अपनी फिल्म के लिए करीना से वजन कम करने के लिए कहा है. अपनी फिगर से संतुष्ट हैं करीना.

करीना कपूरतस्वीर: AP

करण जौहर अपनी अगली फिल्म शॉर्ट टर्म शादी के लिए तैयारियों में जुट गए हैं और उसमें करीना के साथ इमरान खान अभिनय करेंगे. रिपोर्टों के मुताबिक करण ने करीना से बाल छोटे करने और वजन कम करने के लिए कहा ताकि अपने रोल के मुताबिक कपड़े पहने जा सके. लेकिन करीना ऐसी किसी भी बात से इनकार कर रही हैं.

दिल्ली में वी आर फैमिली फिल्म के प्रचार में जुटीं करीना ने बताया, "मैंने इन अटकलों के बारे में जब पढ़ा जब मैं विमान में सफर कर रही थी. यह बिलकुल गलत खबर है. ऐसा लगता है कि करण ने यह बात सारी दुनिया को बता दी लेकिन बस मुझे ही नहीं बताया. मैं अपना वजन नहीं घटाने जा रही हूं. हाल के दिनों में मेरा वजन कुछ बढ़ा है और उससे मैं काफी खुश हूं."

अपनी नई फिल्म वी आर फैमिली में करीना अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं. यह फिल्म हॉलीवुड में बनी स्टेपमॉम पर आधारित हैं और इसमें काजोल ने भी अभिनय किया है. मूल फिल्म में करीना का किरदार मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स ने निभाया और करीना मानती हैं कि दोनों की तुलना नहीं की जा सकती.

"मेरे और जूलिया रॉबर्ट्स के किरदार में कुछ समानताएं जरूर हैं. लेकिन यह मेरी शायद 40वीं फिल्म हैं और मेरी अपनी अभिनय शैली है. मैंने अपने किरदार को वैसे ही निभाया है जैसा फिल्म के निर्देशक चाहते थे." इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया है और दूसरी अहम भूमिका में काजोल हैं.

करीना का कहना है कि वह काजोल की बड़ी प्रशंसक हैं और इससे पहले वह कभी खुशी कभी गम में उनके साथ काम कर चुकी हैं. उस फिल्म में दोनों के हिस्से में एक साथ कुछ ही सीन आए थे लेकिन वी आर फैमिली में वे लगभग हर सीन में एक साथ हैं और अब वे अच्छे दोस्त बन गए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें