1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कराची में फिर टारगेट किलिंग, 12 लोगों की हत्या

५ जुलाई २०१०

पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में टारगेट किलिंग की कई वारदातें. 24 घंटों के भीतर 12 लोगों की हत्या. शहर के अलग अलग इलाकों में अज्ञात हमलावरों की हत्याएं. कुछ नेता भी मारे गए.

तस्वीर: AP

कराची में चुनिंदा लोगों की हत्याओं का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है. रविवार को शहर के गोलीमार इलाके में एक 40 साल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शहर के दूसरे हिस्सों में भी तीन लोगों को गोली मार दी गई. पुलिस अब तक किसी आरोपी की पहचान नहीं कर पाई है और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है.

कराची में टारगेट किलिंग का मामला कोई नया नहीं है. पिछले साल भी शहर में सौ से ज्यादा लोगों की हत्या हुई थी. ये सभी मामले टारगेट किलिंग के थे. तब प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और गृह मंत्री रहमान मलिक ने शहर का दौरा किया था. गृहमंत्री ने मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट और आवामी नेशनल लीग से टारगेट किलिंग बंद करने को कहा था.

इस बार यह सिलसिला शनिवार को शुरू हुआ. शनिवार रात मेमन गोठ इलाके में एक पूर्व यूनियन काउंसिलर की हत्या कर दी गई. उसी रात कम से कम टारगेट किलिंग के सात और मामले सामने आए.

जिन लोगों को निशाना बनाया गया उनका संबंध किसी न किसी राजनीतिक, सामाजिक या धार्मिक संस्था से था. ज्यादातर मामलों में हमलावर फायरिंग के बाद मोटरसाइकिल से फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवारों और कुछ चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस कुछ सुराग हाथ लगने का भी दावा कर रही है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें