करीब से देखिए सूरज की सतह
३० जनवरी २०२०खगोलविदों ने सूरज की सतह की सबसे विस्तृत तस्वीरें जारी की हैं. ये बताती है कि सूर्य की सतह उजाड़ और हिंसक है. तस्वीरों के जरिए सूरज को पहली बार सुंदर तरीके से देखा जा सकता है. हवाई द्वीप पर स्थित नेशनल साइंस फाउंडेशन के डानियल के इनौये सोलर टेलीस्कोप ने यह तस्वीरें खींची हैं. इनौये सोलर टेलीस्कोप के निदेशक थॉमस रिम्मेले के मुताबिक,"यह सौर सतह की अब तक की सबसे हाई रिजॉल्यूशन की तस्वीरें हैं. पहले हम सोचते थे कि वह एक उज्ज्वल बिंदु-ढांचे की तरह दिखती है लेकिन अब वह कई छोटी-छोटी संरचनाओं में नजर आ रही है."
सूर्य की सतह की तस्वीरें लेने वाली दूरबीन दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन मानी जाती है. शोधकर्ताओं ने जो तस्वीरें जारी की हैं उनके मुताबिक सूर्य की सतह सुनहरी-नारंगी दिख रही है. कोशिका जैसी संरचनाएं अमेरिकी राज्य टेक्सास के आकार की हैं. वह गर्म, उत्तेजित या प्लाज्मा के द्रव्यमान का संवहन कर रहे हैं. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि टेलीस्कोप द्वारा जुटाए डाटा की मदद से सूर्य के बाहरी वायुमंडल (कोरोना) में चुंबकीय क्षेत्रों को मैप करने में मदद मिलेगी.
सूर्य के सबसे बाहरी क्षेत्र में जहां सौर विस्फोट होते हैं, वे पृथ्वी पर उड़ानों और जीपीएस नेविगेशन सिस्टम को बाधित कर सकते हैं. हवाई में खगोल विज्ञान संस्थान के जेफ कून कहते हैं, "यह वास्तव में वैज्ञानिक गैलिलियो के समय के बाद जमीन से सूर्य का अध्ययन करने की मानवता की सबसे बड़ी छलांग है. यह एक बड़ी उपलब्धि है." गैलिलियो ने ही दावा किया था कि पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है.
तस्वीर लेने वाला टेलीस्कोप हवाई द्वीप माउई पर स्थित है. अगले कुछ महीनों में यह टेलीस्कोप और अधिक प्रभावशाली हो जाएगा जब उसमें कुछ और उपकरण जोड़ दिए जाएंगे. यह दूरबीन सूरज के चुंबकीय क्षेत्र के विस्तार के अध्ययन में मददगार साबित हो सकता है. कून के मुताबिक, "इन नए उपकरणों से हमें यह जान पाने की उम्मीद है कि सूर्य पृथ्वी पर किस तरह का प्रभाव डालता है."
एए/एमजे (डीपीए)