करुणानिधि ने किया मुफ्त लैपटॉप का वादा
२४ मार्च २०११इस बार करुणानिधि चेन्नई की चेपक सीट को छोड़ तिरुवरुर से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका कहना है कि अगर डीएमके सत्ता में लौटती है तो सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दिए जाएंगे. वैसे अपने घोषणापत्र में उन्होंने सिर्फ पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को यह सुविधा देने की बात कही थी.
करुणानिधि का कहना है कि लोगों ने छात्रों को लैपटॉप देने की योजना पर बेहद अच्छी प्रतिक्रिया दी जिसके बाद उन्हें इससे फायदा उठाने वाले छात्रों का दायरा बढ़ाना पड़ा है. करुणानिधि ने कहा कि उन सभी लोगों को वरिष्ठ नागरिक माना जाएगा जो 58 साल के हो गए हैं. और उन्हें राज्य में बसों में मुफ्त सफर की सुविधा दी जाएगी. उनके घोषणापत्र में यह सुविधा 60 वर्ष या उससे ज्यादा की उम्र के लोगों को देने की बात कही गई है.
1957 में राजनीति में शुरुआत के बाद से कोई चुनाव न हारने वाले करुणानिधि का कहना है कि उन्हें अब तक तिरुवरुर से चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला. इसी जगह उनका बचपन बीता लेकिन यह रिजर्व सीट थी. अब जबकि यह सीट आरक्षित नहीं रही, तो 86 वर्षीय करुणानिधि ने इससे चुनाव लडऩे का मन बनाया है. वह गुरुवार को अपना पर्चा दाखिल करेंगे.
करुणानिधि का कहना है कि कांग्रेस के साथ मिल कर चुनाव लड़ने वाली डीएमके को सत्ता की इच्छा नहीं रही बल्कि वह सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः महेश झा