1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कर्नाटक का दामाद बनना खुशी की बातः विवेक

१९ अक्टूबर २०१०

बैंगलोर की प्रियंका अल्वा से शादी करने जा रहे विवेक ओबेरॉय को कर्नाटक का दामाद कहकर पुकारा जाना खूब पसंद आ रहा है. इस महीने के आखिर में होगी विवेक और प्रियंका की शादी.

तस्वीर: UNI

सोमवार को जब विवेक बैंगलोर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें एक्टर या हीरो कहने की बजाय कर्नाटक का दामाद कह कर स्वागत किया और पहली बार में ही विवेक को ये संबोधन भा गया. विवेक ने कहा, "कर्नाटक का दामाद बनना मेरे लिए खुशी की बात है और मैंने कन्नड़ सीखनी भी शुरू कर दिया है जैसा कि सबको नमस्ते करने के लिए येल्लारिगु नमस्कार या फिर थोड़ा थोड़ा के लिए स्वल्प स्वल्प. "

तस्वीर: AP

विवेक बैंगलोर में अपनी फिल्म रक्त चरित्र के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे. विवेक की यह फिल्म 22 अक्टूबर को सिनेमाघरों के पर्दे पर उतरेगी. विवेक ने कहा, "मैं अपनी फिल्म को लेकर घबराया हुआ हूं लेकिन शादी के लिए बड़ा उत्साहित हूं." इस महीने के आखिरी में दोनों ही चीजें होने वाली हैं.

विवेक की मंगेतर प्रियंका अल्वा मशहूर डांसर नंदिनी अल्वा और जेडीयू नेता जीवराज अल्वा की बेटी हैं. विवेक ने बताया कि उनकी पत्नी भी नई फिल्म का इंतजार कर रही हैं. विवेक के मुताबिक प्रियंका को कंपनी और साथिया में उनका रोल बहुत पसंद है और नई फिल्म के कुछ दृश्यों के देखने के बाद प्रियंका को उम्मीद है कि असल जिंदगी में वह कभी अपनी बीवी से नाराज नहीं होंगे.

इस फिल्म में विवेक ने आंध्र प्रदेश के नेता पी रवि पर आधारित एक किरदार की भूमिका निभाई है. विवेक के मुताबिक एक्टिंग उनका पेशा है और पेशे की जरूरत के मुताबिक हर तरह के रोल उन्हें करने पड़ते हैं. विवेक का कहना है, "असल जिंदगी में मैं सिगरेट नहीं पीता, न ही स्क्रीन पर सिगरेट पीना पसंद करता हूं. लेकिन रोल की जरूरत हो तो सिगरेट पीना पड़ता है. इस फिल्म में भी रोल की जरूरत के कारण उन्हें सिगरेट पीना पड़ा.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें