कर्मचारियों के पास आईफोन नहीं देखना चाहतीं चीनी कंपनियां
२५ दिसम्बर २०१८
चीन की तकरीबन 20 कंपनियों ने सोशल मीडिया पर घोषणा कर कहा है कि वह चीन की एक देसी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए उसके उत्पादों को खरीदेंगी. वहीं कुछ कारोबारी संघ एप्पल के निष्कासन की अपील कर रहे हैं.
विज्ञापन
अमेरिका में काफी दवाब का सामना कर रही कंपनी हुआवे को अब चीन की कंपनियों से समर्थन मिला है. कई चीनी कंपनियां अपने कर्मचारियों को हुआवे डिवाइसेज खरीदने के लिए भारी छूट दे रही हैं और आईफोन छोड़ने के लिए कह रही हैं.
वेबसाइट निक्केई एशियन रिव्यू ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि यह कदम हुआवे के मुख्य वित्तीय अधिकारी मेंग वानझो को अमेरिकी अभियोजकों के अनुरोध पर कनाडा में हिरासत में लेने के बाद उठाया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, "कई चीनी कारोबारियों ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि अगर वे कंपनी की सहायता के लिए हुआवे के स्मार्टफोन खरीदेंगे तो उन्हें छूट मिलेगी. हुआवे की कीमतों को भी 10 से 20 फीसदी तक कम कर दिया गया है. वहीं कई कंपनियां पूरी कीमत का भुगतान भी कर रही हैं."
रिपोर्ट में कहा गया है कि 20 से अधिक चीनी कंपनियों ने सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि वे अन्य हुआवे उत्पादों की खरीद में इजाफा करेंगी. कुछ अन्य चीनी कंपनियां भी एप्पल के उत्पादों का बहिष्कार कर रही है. रिपोर्ट में यहां तक लिखा है कि "चीनी मीडिया के मुताबिक, शंघाई के एक व्यापार संघ ने कहा है कि वह एप्पल उत्पादों को खरीदने वालों को निष्काषित कर देगा."
चीन की एक अदालत ने दिसंबर में क्वालकॉम के समर्थन में फैसला सुनाते हुए ज्यादातर आईफोन मॉडल्स के आयात और बिक्री पर रोक लगा दी है. क्वालकॉम का दावा है कि एप्पल ने उसके दो पेटेंट का उल्लंघन किया है.
एप्पल आईफोन X, 8 और 8+ में ये हैं फीचर
एप्पल ने अपनी 10वीं सालगिरह के मौके पर कैलिफोर्निया स्थित कंपनी मुख्यालय के 'स्टीव जॉब्स थिएटर' में आईफोन 8, आईफोन 8+ और आईफोन X को लॉन्च किया. कंपनी ने इस मौके पर संस्थापक स्टीव जॉब्स को भी याद किया
तस्वीर: Reuters/S. Lam
आईफोन X
आईफोन X की शुरुआती कीमत तकरीबन 64 हजार रुपये (999 अमेरिकी डॉलर) रखी गई है. आईफोन 8 के शुरूआती 64 जीबी वाले मॉडल की कीमत तकरीबन 45 हजार रुपये (699 डॉलर) तो और आईफोन 8+ के 64 जीबी मॉडल की कीमत तकरीबन 51 हजार रुपये (799 डॉलर) रखी गई है.
तस्वीर: Reuters/S. Lam
होम बटन
आईफोन X में कोई होम बटन नहीं दिया गया है. स्क्रीन पर नीचे से ऊपर स्वाइप कर होम पर जा सकते हैं. फेस रिकग्निशन अनलॉक सिस्टम है साथ ही फोन का इन्फ्रारेड कैमरा अंधेरे में भी यूजर का फेस डिटेक्ट कर सकता है. इसमें पासकोड सुविधा भी दी गई है.
तस्वीर: imago/Xinhua
क्वालिटी
आईफोन X वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट खूबियों से लैस है. वायरलेस चार्जिंग फीचर समेत इस फोन को सिल्वर और स्पेस ग्रे रंग में लॉन्च किया गया है. फोन का एक अहम फीचर पोट्रेट मोड भी है. पोट्रेड लाइटिंग से तस्वीरों में स्टूडियो इफेक्ट आ सकेंगे..
तस्वीर: Reuters/S. Lam
हाइऐंड सेग्मेंट
आईफोन X हैंडसेट में 5.8 इंच का डिस्प्ले है. स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1125x2436 पिक्सल है जो अब तक किसी आईफोन मॉडल में पहली बार इस्तेमाल किया गया है. इसे सुपर रेटिना डिस्प्ले का नाम दिया गया है. इसे हाइऐंड सेग्मेंट में भी प्रीमियम प्रॉडक्ट माना जा सकता है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Taylor
आईफोन 8 और 8+
आईफोन 8 और आईफोन 8+ को आईफोन 7 और आईफोन 7+ के मुकाबले बेहतर माना जा सकता है. ये स्मार्टफोन सिल्वर, गोल्ड और स्पेस ग्रे रंग में उतारे गये हैं. वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट खूबियों से लैस इन फोन के ग्लास को सबसे ड्यूरेबल माना जा रहा है.
आईफोन 8 और 8+ दोनों ही नये मॉडल वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं. आईफोन 8 का स्क्रीन साइज 4.7 इंच है और आईफोन 8+ का डिस्प्ले 5.5 इंच है. दोनों ही फोन में 12 मेगापिक्सल कैमरा है.