1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कलमाड़ी की कलई खुलवाने की कोशिश आज

५ जनवरी २०११

कॉमनवेल्थ खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी बुधवार को सीबीआई के सामने पेश होंगे. उनसे खेलों के दौरान हुई वित्तीय गड़बड़ियों के बारे में पूछताछ की जाएगी. 15 दिन पहले ही उनके घर पर छापे मारे गए थे.

तस्वीर: UNI

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि कलमाड़ी को बुधवार को सीबीआई दफ्तर में आने को कहा गया है. जांच एजेंसी कई मुद्दों पर कलमाड़ी से सवाल जवाब कर सकती है. इनमें विवादित क्वीन्स बेटन रिले का मामला भी शामिल है.

सोमवार को ही सीबीआई अधिकारियों ने आयोजन समिति के दफ्तर में जाकर वहां कई अधिकारियों से पूछताछ की थी. उन्होंने बैटन रिले और अन्य आयोजनों से जुड़े कुछ दस्तावेज भी अपने कब्जे में ले लिये. सूत्र बताते हैं कि कई कंपनियों को आखिरी वक्त में काम कराने के लिए दिए गए ठेकों के बारे में भी कलमाड़ी से पूछताछ की जाएगी.

सीबीआई अधिकारियों ने पिछले महीने फोन पर कलमाड़ी से बातचीत की थी और पूछताछ के लिए कहा था. तब कलमाड़ी ने कहा कि वह 3 जनवरी के बाद ही पूछताछ के लिए उपलब्ध होंगे. हालांकि मंगलवार को जब कलमाड़ी से पूछा गया कि उन्हें बुधवार को सीबीआई के दफ्तर में हाजिर होना है तो उन्होंने जानकारी होने से ही इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, "मुझे अभी सीबीआई से कोई सूचना नहीं मिली है. मुझे जब भी सूचित किया जाएगा, मैं उपलब्ध रहूंगा. मैं सभी जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग दे रहा हूं."

सीबीआई और अन्य जांच एजेंसियां कलमाड़ी के तीन सहयोगियों से पूछताछ कर चुकी हैं. सूत्रों के मुताबिक कलमाड़ी के राजनीतिक सलाहकार मनोज भोरी और दो निजी सचिव पीके श्रीवास्तव और एके सिन्हा को पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें