1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कलमाड़ी के तीन सहयोगियों की कोर्ट में पेशी

२२ नवम्बर २०१०

दिल्ली कॉमनवेल्थ खेल आयोजन समिति से जुड़े तीन अधिकारियों को आज कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. आयोजन में गड़बड़ियों की जांच कर रही सीबीआई ने इन्हें गिरफ्तार किया. कुछ दिन और अपनी हिरासत में रखना चाहती है सीबीआई.

तस्वीर: AP

आयोजन समिति से बर्खास्त किए गए कोषाध्यक्ष एम जयचंद्रन को सीबीआई ने रविवार को गिरफ्तार किया. इससे पहले 15 नवंबर को आयोजन समिति के पूर्व संयुक्त निदेशक टीएस दरबारी और उप महानिदेशक संजय महेंद्रू को सीबीआई ने गिरफ्त में लिया. ये तीनों आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी के करीबी बताए जाते हैं. सुरेश कलमाड़ी कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं. खेलों की आयोजन में गड़बड़ियों की शिकायत के बाद इसी महीने की शुरुआत में उन्हें पार्टी के पदों से हटने को कहा गया.

इन तीनों अधिकारियों को सीबीआई ने ब्रिटिश कंपनी एएम कार और वैन हायर लिमिटेड को भुगतान में उनकी कथित भूमिका की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया है. आयोजन समिति ने 2009 में इस कंपनी को एक बड़ी राशि का भुगतान क्वींस बेटन रैली के दौरान ली गई सेवाओं के लिए किया था.

तस्वीर: AP

समिति ने इसी कंपनी की एक दूसरी शाखा एएम फिल्म्स को रैली के दौरान वीडियो स्क्रीन लगाने का ठेका भी दिया जिसके लिए बहुत ऊंचे दर पर रकम अदा की गई. यहां तक कि ठेके देने में मानक प्रक्रियाओं का भी पालन नहीं किया गया. 3 से 14 अक्टूबर के बीच दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ खेलों में बड़े पैमाने पर घोटाले की शिकायतें आई हैं. सीबीआई और सीवीसी के साथ ही केंद्र सरकार की बनाई एक कमेटी और भारत के महालेखाकार भी इस घोटाले की जांच कर रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें