1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कलाम का झंडा लिए फेसबुक पर ममता

१६ जून २०१२

अब्दुल कलाम को एक बार फिर राष्ट्रपति बनाए जाने के लिए फेसबुक जैसी सोशल नेट्वर्किंग साइटों पर कई मुहीम चलाई जा रही हैं. अब ममता बैनर्जी भी इसमें शामिल हो गई हैं. उन्होंने कलाम के समर्थन में फेसबुक पर पत्र लिखा है.

तस्वीर: Screenshot

यूं तो फेसबुक और ट्विटर के जरिए कई बड़ी हस्तियां जनता तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश में रहती हैं, लेकिन अधिकतर इन बड़ी हस्तियों की सूची में फिल्मी सितारे या फैशन जगत के लोग ही शामिल होते हैं. कम से कम भारत में तो इनके जरिए आम जनता से जुड़ने वाले नेताओं की संख्या फिल्मी सितारों से काफी कम है.

धीरे धीरे यह चलन शुरू हो रहा है और अगर चुनाव जैसा मौका हो तब तो लोगों तक पहुंचना और भी जरूरी हो जाता है. हवाई चप्पल पहनने वाली ममता बैनर्जी भी अब फेसबुक इस्तेमाल करने वालों की सूची में आ गई हैं. ऐसे तो उनके नाम से पार्टी पहले ही फैन पेज चला रही है, लेकिन अब ममता खुद अपनी वॉल पर पोस्ट कर रही हैं.

ममता की पहली फेसबुक पोस्ट

अपनी पहली पोस्ट में उन्होंने लोगों का ध्यान कलाम की ओर खींचने की कोशिश की है. पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बैनर्जी ने फेसबुक पर अपनी पहली पोस्ट में रवीन्द्र नाथ टैगोर की एक कविता डाली और लिखा, "आज मैं इस पेज के माध्यम से आप लोगों के साथ लगातार संपर्क में रहने के इस नए तरीके की शुरुआत कर रही हूं. यह इस पेज पर मेरी पहली पोस्ट है. आप ही जैसे अधिकतर लोगों की तरह मैं भी एक विनम्र, पारदर्शी और आम इंसान हूं."

तस्वीर: dapd

राष्ट्रपति पद के लिए एपीजे अब्दुल कलाम की वकालत करते हुए उन्होंने लिखा है, "मैं उस व्यक्ति का समर्थन करती हूं जिसे लाखों भारतीय राष्ट्रपति के रूप में देखना चाहते हैं." ममता ने लोगों से अपील की कि वे कलाम के समर्थन में आवाज उठाएं, "लोकतंत्र में लोगों की इच्छा ही सबसे महत्वपूर्ण होती है. मैं सभी भारतवासियों से अपील करती हूं कि वे अपने प्रतिनिधियों और नेताओं से दरख्वास्त करें कि वे कलाम का समर्थन करें और उन्हीं को चुनें." ममता ने लिखा है कि लोगों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी आवाजें सुनी जा रही हैं.

जनता की पसंद

तृणमूल कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर कलाम का नाम देने की योजना बनाई थी. लेकिन बाद में समाजवादी पार्टी ने प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने का फैसला किया. लेकिन ममता ने कलाम का समर्थन जारी रखा. इस बारे में उन्होंने लिखा है, "मेरी पार्टी एक छोटी सी पार्टी है. हमारे पास बड़ी पार्टियों जैसे संसाधन नहीं हैं. हम केवल सत्य और दृढ़ निश्चय पर टिके हैं. मैंने पूरा जीवन अपने मूल्यों पर बिताया है. मैंने जो फैसला लिया है, मैं अब भी उसी पर टिकी हूं." कलाम की तारीफ में उन्होंने लिखा है कि उनके पास भरपूर ज्ञान है जिससे उन्होंने देश का गौरव बढ़ाया है. ममता ने कलाम को एक ऐसा व्यक्ति बताया "जो खराब राजनीति से परे हैं" और जिन्हें देशवासी राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं.

आईबी/एएम (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें