1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कश्मीरी अलगाववादी नेता मसरत आलम गिरफ्तार

१९ अक्टूबर २०१०

कश्मीर में पुलिस ने अलगाववादी नेता मसरत आलम को गिरफ्तार कर लिया है. आलम पिछले चार महीनों से अंडरग्राउंड था. कश्मीर में विरोधी प्रदर्शनों और दंगों को उकसाने के पीछे भी उसी का हाथ माना जा रहा है.

तस्वीर: DW/Ashraf

आलम को श्रीनगर के बाहर तैलबल इलाके में गिरफ्तार किया गया. आलम को पूछताछ के लिए एक गुप्त जगह ले जाया गया है.

पुलिस अधिकारी के राजेंद्र के मुताबिक मसरत आलम के खिलाफ सार्वजनिक सुरक्षा ऐक्ट पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है. इनमें देश के खिलाफ जंग छेड़ने की कोशिश का आरोप भी शामिल है. राजेंद्र ने कहा कि आलम की गिरफ्तारी सरकारी सुरक्षा बलों के लिए एक अहम सफलता है.

मसरत पर लोगों को भड़काने का आरोपतस्वीर: DW

ऐसा मानना है कि आलम ने जून से कश्मीर में चल रहे भारत विरोधी प्रदर्शनों को शुरू करने में अहम भूमिका निभाई. पुलिस को संदेह है कि गुमशुदा होने के बाद भी आलम ने कई प्रदर्शनों को उकसाया.

मसरत आलम भट मुस्लिम लीग के नेता हैं जो सैय्यद आली शाह गिलानी के हुर्रियत कॉन्फ्रेंस का हिस्सा माना जाता है. वह हुर्रियत नेता सैय्यद अली शाह गिलानी के करीबी माने जाते हैं. हाल ही में आलम ने कश्मीरी जनता को संबोधित एक वीडियों में कहा था कि वे हालात से 'निराश' न हों.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें