1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
विवाद

कश्मीर पर भारत का ट्रंप को दो टूक जवाब

२ अगस्त २०१९

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप कश्मीर मुद्दे पर मधस्थता के लिए बेचैन हो रहे हैं. उन्होंने एक बार इसकी पेशकश की है. लेकिन इस बार भी भारत ने अमेरिका से साफ कहा है कि कश्मीर पर तीसरा पक्ष स्वीकार नहीं किया जाएगा.

Indien | USA | Staatsbesuch Mike Pompeo |
तस्वीर: Reuters/A. Abidi

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आसियान देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद जयशंकर ने लिखा, "आज सुबह अमेरिकी समकक्ष @SecPompeo को साफ तरीके से बता दिया है कि कश्मीर पर कोई भी बातचीत, जिसकी जरूरत हो, वो पाकिस्तान के साथ ही होगी, वो भी द्वीपक्षीय."

इससे पहले गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे का जिक्र किया. ट्रंप ने कहा, "यह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निर्भर है" कि वह कश्मीर मुद्दे पर उनकी मध्यस्थता की पेशकश स्वीकार करना चाहते हैं या नहीं. उन्होंने यह बात अपने पहले के दावे का जिक्र किए बिना कहीं, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि मोदी ने उनसे 'मध्यस्थता करने' का अनुरोध किया था. भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति के इस दावे को स्पष्ट रूप से नकार दिया था.

इमरान खान से बातचीत के दौरान पहली बार ट्रंप ने छेड़ी मध्यस्थता बाततस्वीर: picture-alliance

अमेरिकी दौरे पर आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ पत्रकारों से बातचीत के दौरान 22 जुलाई को ट्रंप ने दावा किया था कि ओसाका में मोदी के साथ बैठक के दौरान इस विषय पर बातचीत हुई थी और (उन्होंने) वास्तव में कहा, "क्या आप मध्यस्थता करना चाहते हैं? मैंने कहा, 'कहां,?' (और उन्होंने कहा) 'कश्मीर'."

भारत ने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि मोदी ने ट्रंप से ऐसा करने अनुरोध किया. संसद के दोनों सदनों को जानकारी देते हुए "मैं स्पष्ट रूप से भरोसा दिलाना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से ऐसी कोई दरख्वास्त नहीं की. मैं दोहराता हूं, ऐसी कोई भी दरख्वास्त प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति से नहीं की."

ओएसजे/एनआर (एएफपी, आईएएनएस)

______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | 

 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें