1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कश्मीर में कर्फ्यू हटा, पटरी पर आम जिंदगी

१ सितम्बर २०१०

अनंतनाग को छोड़कर पूरी कश्मीर घाटी से कर्फ्यू हटा लिया गया है जिसके बाद आम लोग बाजारों में खरीददारी कर रहे हैं. अनंतगाग में कानून व्यवस्था की समस्याओं को देखते हुए कर्फ्यू जारी रखा गया है.

तस्वीर: AP

पूरी घाटी में सामान्य जनजीवन बहाल हो रहा है. सिर्फ अनंतनाग में कर्फ्यू जारी है. वहां सोमवार को सुरक्षा बलों की गोली से एक नौजवान की मौत हो गई. इससे पहले कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने विरोध कार्यक्रम को रोक दिया.

लगातार चार दिन से बंद रहने के बाद बुधवार को घाटी में सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह सुबह ही खुल गए. स्कूल और कॉलेज भी खुल गए. सड़कों पर यातायात भी सामान्य रूप से चल रहा है. एटीएम मशीनों के सामने लंबी लाइनें लगी हैं. आम जरूरत की चीजों की खरीददारी के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.

उधर श्रीनगर के मैसूमा इलाके में विरोध जारी है. वहां सोमवार को हुई गोलीबारी में एक नौजवान गंभीर रूप से घायल हो गया. 11 जून को प्रदर्शनों के दौरान एक किशोर की मौत के बाद से कश्मीर में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. यह मौत राजौरी कादल इलाके में कथित तौर पर आंसू गैस का गोला लगने से हुई. महीनों से हो रहे ये प्रदर्शन अब तक 65 लोगों की जान ले चुके हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें