1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कश्मीर में जाकर बोले गिलानी, हल जरूरी

२१ अप्रैल २०११

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के लोग सभी मुद्दों का शांतिपूर्ण हल चाहते हैं. गिलानी ने इसमें कश्मीर मुद्दे को भी शामिल किया.

India's cricket player Sachin Tendulkar, left, looks on as Indian Prime Minister Manmohan Singh, right, and Pakistan Prime Minister Yousuf Raza Gilani, center, greet players and supporters ahead of the the Cricket World Cup semifinal match between Pakistan and India in Mohali, India, Wednesday, March 30, 2011. (AP Photo/Gurinder Osan)
तस्वीर: AP

पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों में ऐसी राय बन रही है कि कश्मीर समेत सभी मुद्दों को हल करने के लिए शांतिपूर्ण हल तलाशे जाएं.

गिलानी ने बुधवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के राष्ट्रपति राजा जुल्कारनैन खान से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि उनकी भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मोहाली में मुलाकात हुई और कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर बात हुई.

तस्वीर: picture-alliance/ dpa

गिलानी मार्च में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच देखने के लिए मोहाली आए थे. इस मैच में भारतीय प्रधानमंत्री सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी उनके साथ मौजूद थीं. गिलानी का कहना है कि सिंह के साथ उनकी मुलाकात काफी अच्छी रही.

गिलानी ने कहा कि कश्मीरी लोगों की राय और संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के तहत कश्मीर मुद्दे का हल दक्षिण एशिया में शांति और आर्थिक प्रगति के लिए मददगार साबित हो सकता है.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के मुताबिक पाक अधिकृत कश्मीर की तरक्की उनकी सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, "लोकतांत्रिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाना और संस्थाओं को मजबूत करना इलाके की तरक्की की दिशा में अहम कदम है."

भारत और पाकिस्तान ने हाल ही में मुंबई हमलों के बाद से बंद पड़ी बातचीत दोबारा शुरू की है. इस बातचीत में दोनों पक्ष कश्मीर पर भी चर्चा करेंगे.

राजा जुल्कारनैन खान ने कश्मीरी लोगों के अधिकारों के समर्थन के लिए पाकिस्तान का धन्यवाद दिया. उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर समर्थन के लिए गिलानी को भी शुक्रिया कहा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें