भारत में ब्रेस्ट कैंसर के आधे मामलों का अंत मौत में होता है. अमेरिका और चीन में भारत से कई गुना अधिक मामले दर्ज किए जाते हैं लेकिन वक्त रहते इलाज मुमकिन होता है. ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए जीवनशैली में बदलाव जरूरी है.
विज्ञापन
भारत में स्तन कैंसर के मामलों में सबसे आगे है मुंबई. दूसरे नंबर पर है चेन्नई और उसके बाद बैंगलोर. यह बीमारी पिछले साल 70,000 से अधिक महिलाओं की मौत का कारण बनी. आंकड़े बताते हैं कि महिलाएं जब तक इलाज के लिए डॉक्टर से संपर्क करती हैं, तब तक कैंसर आखिरी स्टेज तक पहुंच चुका होता है. देश में हर 28 में से एक महिला को स्तन कैंसर है. बड़े शहरों की बात करें, तो यह संख्या 22 है.
ब्रेस्ट कैंसर के इतने मामलों के बावजूद इसके बारे में जागरुकता की भारी कमी है. स्तन कैंसर औसतन 50 साल की उम्र की महिलाओं में ज्यादा देखा गया है. लेकिन चिंता की बात है कि यह उम्र अब घट कर 35 से 40 होती जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि आधुनिक जमाने की तेजी और पश्चिमी जीवनशैली इसके लिए जिम्मेदार हैं.
ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ के मौके पर जर्मनी की कैंसर संस्था ने एक रिपोर्ट जारी कर कहा है कि कसरत के जरिए स्तन कैंसर को रोका जा सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि जो महिलाएं प्रतिदिन 30 से 60 मिनट कसरत करती हैं, उनमें कसरत ना करने वालों की तुलना में स्तन कैंसर का खतरा काफी कम होता है. बॉन स्थित इस गैर सरकारी संस्था ने रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया है कि कसरत से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है और वह कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए भी तैयार हो जाता है.
रिपोर्ट तैयार करने के लिए कसरत करने वालों की जीवनशैली पर ध्यान दिया गया. रिपोर्ट के अनुसार जो महिलाएं नियमित रूप से कसरत करती हैं, वे शराब और सिगरेट का कम सेवन करती हैं. इसके अलावा वे संतुलित आहार लेने पर भी ध्यान देती हैं. इसके विपरीत कसरत ना करने वाली महिलाओं की जीवनशैली काफी अस्वस्थ होती है, जिससे शरीर कमजोर हो जाता है और स्तन कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
ब्रेस्ट कैंसर से बचने के 10 तरीके
भारत में हर 28 में से एक महिला को ब्रेस्ट कैंसर का खतरा है. 35 से 45 साल की शहरी महिलाओं में अब यह गर्भाशय के कैंसर से भी बड़ा संकट बन चुका है. ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान.
तस्वीर: Getty Images/J. Sullivan
वजन का ख्याल और नियमित व्यायाम
अपने शारीरिक भार को संतुलन में रखें. मोटापा अपने आप में एक बीमारी है और कई दूसरी बीमारियों को पैर पसारने का मौका भी देता है. हर दिन औसतन आधे से एक घंटा या फिर हफ्ते में कम से कम चार घंटे कसरत करने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कम होता है. नियमित व्यायाम से शरीर की प्रतिरोधी क्षमता और मेटाबोलिज्म भी मजबूत होता है.
तस्वीर: Fotolia/Brocreative
शुद्ध भोजन और संतुलित आहार
स्वस्थ आहार में खड़े अनाज, सब्जियों मेवों और फलों की प्रमुखता होती है. इनके अलावा अच्छे प्रोटीन के स्रोत जैसे मछली और चिकन भी खाए जा सकते हैं जबकि प्रोसेस्ड मीट से बचना चाहिए. सुपरमार्केट में मिलने वाला डब्बाबंद खाना नुकसानदेह हो सकता है.
तस्वीर: Samuel Müller
शराब और सिगरेट से तौबा
एल्कोहल के सेवन से केवल ब्रेस्ट कैंसर ही नहीं बल्कि लिवर, कोलन, मुंह और गले के कैंसर का खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है. एक रिपोर्ट के अनुसार धूम्रपान करने वाली महिलाओं की सबसे ज्यादा तादाद अमेरिका के बाद भारत में है.
तस्वीर: runzelkorn - Fotolia
कैंसर पैदा करने वाले केमिकलों से दूरी
घरों, दफ्तरों और फैक्ट्रियों में इस्तेमाल किए जाने वाली कई रसायनिक चीजों में कैंसर पैदा करने वाले तत्व यानि कार्सिनोजेन पाए जाते हैं. कुछ सफाई वाले केमिकल्स और कॉस्मेटिक्स भी हमारे शरीर के एंडोक्राइन सिस्टम यानि हार्मोनों को नियंत्रित करने वाले अंगों को प्रभावित करते हैं. खासतौर पर बच्चों और किशोरों में इनका ज्यादा बुरा असर पड़ता है. इससे मोटापा, टाइप-2 डायबिटीज और ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता है.
तस्वीर: Fotolia/Schlierner
रेडिएशन टेस्ट से परहेज
कई बार किसी दूसरी बीमारी की जांच के दौरान कराए जाने वाले एक्स-रे, सीटी स्कैन, पीईटी स्कैन या मैमोग्राफी में भी शरीर पर सीधे कई तरह के रेडिएशन डाले जाते हैं. इन्हें कम से कम कराना चाहिए और अगर कराना जरूरी हो तो भी यह टेस्ट बेहद सावधानी से किए जाने चाहिए.
तस्वीर: AP
हार्मोन वाली दवाएं
कई महिलाएं गर्भनिरोधन गोलियां लेती हैं या फिर ऐसा कोई इलाज करा रही होती हैं जिनसे उनके शरीर में हार्मोनों के स्तर पर सीधा असर पड़ता है. ऐसे में उन्हें अपने डॉक्टर से खासतौर पर जानना चाहिए कि वे दवाएं किसी तरह से कैंसर का कारण तो नहीं बन सकती है. 30 की उम्र के बाद इन दवाओं को लेने से बचना चाहिए.
तस्वीर: picture alliance / CTK
मातृत्व और ब्रेस्टफीडिंग
पहले के मुकाबले अब लड़कियों में मासिक धर्म कम उम्र में शुरू होने लगा है. शरीर में आए इस बदलाव के विपरीत अब पढ़ी लिखी लड़कियों की शादी देर से होने लगी है और बच्चे पैदा करने की औसत उम्र भी काफी आगे बढ़ गई है. कई मामलों में महिलाएं कभी मां ना बनने का फैसला लेती हैं और ब्रेस्टफीडिंग नहीं करातीं. यह बदलाव शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन का संतुलन बिगाड़ते हैं और इससे भी ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.
तस्वीर: Fotolia/evgenyatamanenko
खुद ही करें टेस्ट
घर पर ही समय निकाल कर अपना टेस्ट करें. शीशे के सामने खड़े हो कर देखें कि दोनों स्तनों के आकार में कोई अंतर तो नहीं. सूजन और जलन को नजरअंदाज ना करें. यदि रिसाव हो, गांठ जैसा महसूस हो या दर्द हो तो डॉक्टर से जरूर मिलें.
तस्वीर: picture alliance/CHROMORANGE
जांच से बीमारी का जल्दी पता
कई तरह के ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग तरीकों से बीमारी को काफी जल्दी पकड़ा जा सकता है और उसका इलाज हो सकता है. अगर परिवार में ब्रेस्ट या ओवरी के कैंसर का इतिहास रहा हो तो आपके शरीर में BRCA1 और BRCA2 जीन हो सकते हैं, जिन्हें टेस्ट से जाना जा सकता है. इससे समय रहते बीमारी का इलाज हो सकेगा और एक लंबा, स्वस्थ जीवन जीना संभव होगा.
तस्वीर: AP
और लें अच्छी नींद
नींद केवल खूबसूरत त्वचा और दिमाग को तरोताजा करने के लिए ही जरूरी नहीं है, बल्कि यह शरीर पर कुछ इस तरह असर करती है कि शरीर स्तन कैंसर जैसी बीमारी से निपटने के लिए भी तैयार हो जाता है.