1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कहां कहां गिरेगी बोल्ट की बिजली

२३ अगस्त २०१२

क्रिकेट के मैदान में, फुटबॉल के पीछे या फिर ऊंची छलांग लगाने के लिए, रेसिंग ट्रैक पर कौंधती बिजली बोल्ट अब कहां भागेंगे इस पर चर्चा तेज हो गई है. जमैका का जवान ढाई दशक से भाग रहा है.

तस्वीर: Reuters

रफ्तार के राजा यूसैन बोल्ट ने कहा है कि वह अगले ओलंपिक के लिए लंबी छलांग के मुकाबले की तैयारी करने के बारे में सोच रहे हैं. दुनिया के सबसे तेज धावक ने रियो ओलंपिक से पहले संन्यास की संभावनाओं को भी खारिज किया है.

लंदन ओलंपिक में इस धावक ने खूब धूम मचाई और तीन तीन सोने के तमगे जीत कर सबकी छुट्टी कर दी. चार साल पहले बीजिंग ओलंपिक में भी कुछ ऐसा ही करिश्मा दिखाने वाले बोल्ट के लंदन ओलंपिक में प्रदर्शन पर पहले खूब कहा सुना गया लेकिन उन्होंने अपनी रफ्तार से सबके मुंह पर ताला जड़ दिया.

तस्वीर: Reuters

अब रियो ओलंपिक में उनका खेल कैसा होगा इस पर चर्चा हो रही है. इस चर्चा में तड़का लगाते हुए उसैन बोल्ट ने कहा है, "यह बस अलग लक्ष्य बनाने जैसा है. मैं खेल में बहुत सी चीजें कर सकता हूं." ब्रिटेन के स्काई न्यूज टेलीविजन से बातचीत में बोल्ट ने कहा, "मेरे कोच मुझसे 400 मीटर की दौड़ कराना चाहते हैं, मैं लंबी कूद के लिए कोशिश करना चाहता हूं." यूसैन बोल्ट ने बीजिंग और लंदन के ओलंपिक में लगातार दो बार 100 मीटर, 200 मीटर और 4गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में सोना जीत कर रिकॉर्ड बनाया है.

बोल्ट का कहना है, "मैं रिकॉर्ड बनाने के लक्ष्य के लिए हमेशा कोशिश कर सकता हूं. फिर भी बहुत सी चीजें हैं. सीजन के बाद हम तय करेंगे कि हम क्या चाहते हैं और फिर अगले सीजन के लिए तैयारी करेंगे." बोल्ट का लंबी कूद से प्रेम उनके इस दावे के एक हफ्ते बाद ही आया है कि वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 सीरीज में खेलने के बारे में सोच रहे हैं. रेसिंग ट्रैक पर उतरने से पहले यूसैन बोल्ट ने जूनियर लेवल पर क्रिकेट खेला है और क्रिकेट के लिए अपना प्रेम वह कई बार जाहिर कर चुके हैं.

तस्वीर: Reuters

तेज धावक ने यह भी कहा कि "अगर पैसा ठीक मिला" तो वह मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए फुटबॉल भी खेल सकते हैं. अगर बोल्ट लंबी कूद की तरफ जाते हैं तो वह अमेरिकी धावक कार्ल लुईस के रास्ते पर चलेंगे. कार्ल लुईस ने 1984 से 1988 के बीच ओलंपिक में लंबी कूद में चार सोना और चार बार तेज दौड़ का सोना जीता है. इन सब चर्चाओं के बीच बोल्ट ने रियो ओलंपिक में शामिल ना होने की खबरों को भी खारिज किया है. 26 साल के बोल्ट ने कहा, "हां निश्चित रूप से मैं वहां (रियो) रहूंगा, जब तक मैं फिट हूं, मैं तैयार हूं. यह थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन मुझे इसका इंतजार है."

एनआर/आईबी (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें