1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क़रीब पांच लाख टोयोटा हायब्रिड कारें वापस

९ फ़रवरी २०१०

टोयोटा ने दुनिया भर से पांच लाख हाइब्रिड कारें वापस मंगवा ली हैं. कारण है कारों के ब्रेक में डिफ़ेक्ट. कंपनी कारों को वापस ले कर अपनी साख बचाने और दुनिया भर में हुई आलोचना का जवाब देने की कोशिश कर रही है.

तस्वीर: picture alliance/dpa

दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनियों में एक और हाइब्रिड कार बनाने में अग्रणी कंपनी टोयोटा ख़राब गुणवत्ता के कारण गंभीर परेशानी झेल रही है. उसने दुनिया भर से अपनी क़रीब पांच लाख हाइब्रिड कारों, जिनमें प्रायस भी है, वापिस बुला लिया है. फिसल रही कार मैट्स, चिपकने वाले एक्सीलीरेटर पैडल और ख़राब ब्रेक के कारण ये कारें वापस बुलाई गई हैं. दुनिया भर से बुलाई जाने वाली कुल कारों की संख्या 80 लाख हो जाएगी.

इन डिफ़ेक्ट्स के कारण हुई कार दुर्घटनाओं के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं और इन मामले में कंपनी को मुकदमों का भी डर है. अमेरिका में दस साल में 19 मौतें इस कारण हुई हैं और कई लोग कार दुर्घटना में घायल भी हुए हैं. अमेरिकी प्रशासन और सुरक्षा अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि टोयोटा इस मामले में बहुत धीरे कार्रवाई कर रही है. टोयोटा के अध्यक्ष अकियो टोयोदा ने कहा है, "मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम कंपनी की जीवन रेखा हमारी गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता को दुगनी करेंगे. और डीलर्स तथा सप्लायर्स से बात करके तुरंत मामले को सुलझाएंगे."

तस्वीर: AP

टोयोटा ने घोषणा की है कि वह दुनिया भर से अपनी 4 लाख 47 हज़ार हाइब्रिड कारों को वापस बुला रही है. इनमें 2010 प्रायस, प्रायस पीएचवी, लेक्सस एचएस250 हैं. कुल एक लाख 55 हज़ार गाड़ियां अमेरिका, दो लाख 23 हज़ार जापान, 53 हज़ार यूरोप और पांच हज़ार बाकी देशों से मंगवाई जा रही हैं. टोयोटा प्रायस दुनिया भर के साठ देशों में बेची गई है.

इस मुश्किल के कारण टोयोटा के शेयरों की क़ीमत जनवरी में बहुत ज़्यादा गिर गई है. टोयोटा के अध्यक्ष टोयोडा अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों से बातचीत करेंगे और वह जापान के यातायात मंत्री से भी मुंगलवार को मुलाक़ात करने वाले हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः महेश झा

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें