1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कांग्रेस और डीएमके में दरार नहीं: प्रणब

९ जुलाई २०११

टेक्सटाइल मंत्री दयानिधि मारन के इस्तीफे के दो दिन बाद वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने डीएमके पार्टी प्रमुख एम करुणानिधि से मुलाकात की. बैठक के बाद प्रणब मुखर्जी ने स्पष्ट किया कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन जारी रहेगा.

तस्वीर: UNI

2जी स्पेक्ट्रम मामले में डीएमके सांसद ए राजा, कनिमोड़ी तिहाड़ जेल में है जबकि पूर्व टेलीकॉम मंत्री भी अब आरोपों के घेरे में आ रहे हैं. चेन्नई में एम करुणानिधि के निवास पर हुई बैठक में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर बातचीत हुई जिसके बाद प्रणब मुखर्जी ने कहा, "कांग्रेस और डीएमके में गठबंधन पर काफी अटकलें लग रही हैं. मैं कहना चाहता हूं कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन मजबूत है और आगे भी बना रहेगा. इसे और मजबूत किया जाएगा."

2जी स्पेक्ट्रम मामले में सीबीआई रिपोर्ट के बाद दयानिधि मारन की भूमिका संदेह के घेरे में आ गई जिसके बाद उन्होंने टेक्सटाइल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. जल्द ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपने कैबिनेट में फेरबदल कर सकते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि प्रणब मुखर्जी ने दयानिधि मारन और ए राजा के हटने के बाद डीएमके कोटे से सरकार में मंत्री बनाए जाने पर बात की हो सकती है. फिलहाल डीएमके की ओर से कैबिनेट में करुणानिधि के बेटे एमके अड़ागिरी ही मंत्री हैं.

तस्वीर: UNI

कनिमोड़ी के गिरफ्तार होने के बाद यह पहली बार है जब कांग्रेस और डीएमके में उच्चस्तरीय बैठक हुई है. कनिमोड़ी को तिहाड़ जेल भेजे जाने से करुणानिधि नाराज हैं और उन्होंने यूपीए सरकार के दो साल पूरे होने पर हुए समारोह में हिस्सा नहीं लिया. उनकी ओर से पूर्व मंत्री टीआर बालू वहां मौजूद रहे. करुणानिधि ने सोनिया गांधी से भी मुलाकात नहीं की जिसके चलते डीएमके और कांग्रेस में खाई और चौड़ी होने के कयास लगे.

वैसे टीआर बालू कह चुके हैं कि पार्टी जल्दबाजी में नहीं है और मारन और राजा के स्थान पर कोई नया मंत्री नियुक्त नहीं होगा. प्रणब मुखर्जी और करुणानिधि की मुलाकात से पहले दयानिधि मारन ने एक दिन में दूसरी बार करुणानिधि से मुलाकात की. सीबीआई ने सु्प्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट में कहा कि दयानिधि मारन ने एयरसेल के पूर्व प्रमुख शिवशंकरन पर दबाव डाला कि वह अपनी कंपनी मलेशिया के एक व्यवसायी को बेच दें.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें