1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कांग्रेस ने कहा, आतंकवादी है आरएसएस

२ नवम्बर २०१०

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और इसके सहयोगी संगठन आंतकवादी गतिविधियों में शामिल हैं. दिल्ली में एआईसीसी की बैठक हो रही है जिसमें आतंकवाद पर चर्चा हुई.

तस्वीर: AP

बैठक के एक सत्र के बाद जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, "हाल ही में विस्तृत जांच के बाद सामने आए तथ्यों ने संघ और इसके सहयोगी संगठनों के असली चरित्र को उजागर कर दिया है. जांच से पता चला है कि इनके सदस्य आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहे."

इस बयान में कहा गया है कि आतंकवादी तत्व चाहे कहीं से भी आते हों, वो राष्ट्रीय तानेबाने को तोड़ने का काम करते हैं और पार्टी उनसे हर कीमत पर लड़ेगी.

कांग्रेस के निशाने पर संघतस्वीर: UNI

बयान में कहा गया है, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ऐसे हर तत्व से लड़ेगी जो धार्मिक नफरत, पूर्वाग्रह और धर्मांधता का प्रचार करता है." दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की बैठक मंगलवार सुबह शुरू हुई है. इस दौरान महंगाई पर भी चर्चा हुई और पार्टी ने सरकार से कहा है कि जरूरी चीजों की कीमतों को काबू किया जाए.

हालांकि कांग्रेस ने महंगाई की सारी जिम्मेदारी राज्य सरकारों पर डाल दी है. बयान में कहा गया है कि कीमतों के बढ़ने घटने में राज्य सरकारों की भूमिका अहम है.

बैठक में कश्मीर पर भी चर्चा हुई और पार्टी ने समस्या को सुलझाने के लिए तीन वार्ताकारों के दल नियुक्त करने के कदम का स्वागत किया. उसने राज्य सरकार की भूमिका की तारीफ की और कहा कि राज्य सरकार के सहयोग से ही क्षेत्र में हालात सामान्य हो रहे हैं.

माओवादी गतिविधियों पर भी चिंता जाहिर की गई. पार्टी के बयान में कहा गया है कि उग्रवादियों ने कई इलाकों में कानून और व्यवस्था के सामने गंभीर चुनौती पेश की है. वे लोग बेवजह आम लोगों और सैनिकों को मार रहे हैं और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें