1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कांच में बक्से में उतरे किम जोंग इल

१२ जनवरी २०१२

उत्तर कोरिया के पूर्व नेता किम जोंग इल के जन्मदिन 16 फरवरी को डे ऑफ शाइनिंग स्टार का नाम दिया गया है और उनकी याद में इस दिन राष्ट्रीय अवकाश भी घोषित कर दिया गया है. उनका शरीर हमेशा के लिए सुरक्षित रखा जाएगा.

तस्वीर: AP

उत्तर कोरिया की सरकार ने घोषणा की है कि किम का शरीर मकबरे में उनके पिता के साथ रखा जाएगा. उनके शरीर को एक कांच के ताबूत में रख दिया जाएगा, जिसे कोई भी देख सकेगा. सरकारी मीडिया ने जानकारी दी कि महान नेता किम जोंग इल को जुचे के पवित्र मंदिर कुमसुसान मेमोरियल पैलेस में रखा जाएगा.

जुचे उत्तर कोरिया का उत्तरी शहर है जहां देश में मार्क्सवाद, अति राष्ट्रवाद और आर्थिक स्वनिर्भरता का विचार विकसित हुआ। किम जोंग इल को पार्टी का शाश्वत नेता घोषित कर दिया गया है. जबकि उनके पिता किम इल सुंग को देश का शाश्वत राष्ट्रपति कहा जाता है. इतना ही नहीं किम जोंग इल की मूर्तियां और तस्वीरें पूरे देश में लगाई जाएंगी.

17 साल के शासन के दौरान किम जोंग इल ने उत्तर कोरिया में सेना के विकास पर बहुत जोर दिया, खास कर परमाणु हथियार कार्यक्रम और लंबी दूरी की परमाणु मिसाइल पर. दिसंबर में उत्तर कोरिया ने उनकी मौत की खबर दी.

वैसे तो उनकी बड़ी मूर्तियां अभी भी देश भर में लगे हैं. कहा जाता है कि देश भर में किम जोंग इल के इटर्नल लाइफ टॉवर्स की संख्या 3000 के करीब है.

15 अप्रैल को देश में वैसे भी किम इल सुंग का जन्मदिन बहुत धूम धाम के साथ मनाया जाता है. संगीत कार्यक्रम होते हैं और देश भर में फूलों का महोत्सव होता है.

रिपोर्टः एएफपी/डीपीए/आभा एम

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें