1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

काजोल ने बेटे को जन्म दिया

१३ सितम्बर २०१०

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और काजोल के घर बेटा आया है. काजोल ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में सोमवार सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर बेटे को जन्म दिया. यह उनकी दूसरी संतान है. बॉलीवुड से बंधाइयों का तांता लगा.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

सूत्रों का कहना है कि मां और बच्चे की तबियत बिल्कुल ठीक है. इससे पहले भी काजोल और अजय की एक बेटी न्यास है जो अब सात साल की हो चुकी है. अजय देगवन को लेकर दिल तो बच्चा है जी फिल्म बना रहे डायेक्टर मधुर भंडारकर ने उन्हें ट्विटर पर बधाई दी है. वह लिखते हैं, "अजय और काजोल, बेटे की पैदाइश पर बधाई हो. गणपति बप्पा मोरया."

काजोल के दोस्त और उनके साथ कई हिट फिल्म दे चुके शाहरुख खान ने इस मौके पर लिखा है, "किसी जिंदगी को धरती पर लाना भगवान का सबसे खूबसूरत तोहफा है. अल्लाह काजोल और अजय को तमाम खुशियां दे. देवगन का बेटा. माशा अल्लाह."

प्रियंका चोपड़ा ने भी अजय और काजोल को बधाई दी है. वह कहती हैं, "जब कोई जिंदगी दुनिया में आती है तो यह अद्भुत होता है. बेटे की पैदाइश पर अजय और काजोल को बधाई हो." रितेश देशमुख कहते हैं, "अजय और काजोल को बेटे के आने पर मुबारकबाद."

वैसे 2010 अजय और कालोज के लिए अच्छा रहा है. पहले काजोल की माय नेम इज खान ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया. हालिया फिल्म वी आर फैमली में भी उनके काम की तारीफ हो रही है. वहीं अजय देवगन को वन्स अपॉन ए टाइम के लिए काफी सराहना मिल रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें