1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

काठमांडू की उड़ान नहीं भरेंगे एयर इंडिया के पायलट

१९ अप्रैल २०११

एयर इंडिया के पायलटों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए उड़ान भरने से इनकार कर दिया है. पायलटों की मांग है कि जब तक नई ट्रेनिंग नहीं मिलेगी, वो उड़ान नहीं भरेंगे.

तस्वीर: AP

पायलटों का कहना है कि काठमांडू हवाई अड्डे पर नए हवाई नियम लागू हुए हैं जिनके बारे में उन्हें अवगत नहीं कराया गया है. पायलटों की यूनियन इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (आईसीपीए) ने सभी पायलटों से अपील की है कि वो नेपाल की राजधानी के लिए उड़ान न भरें क्योंकि त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नए एप्रोच और गो अराउंड प्रोसीजर लागू हुए हैं.

इन बदलावों के बाद पायलटों ने ट्रेनिंग की मांग की है. आईसीपीए ने अपने पत्र में लिखा है, ''हमारा कोई भी सदस्य तब तक काठमांडू के लिए उड़ान नहीं भरेगा, जब तक हमें पूरी ट्रेनिंग नहीं मिल जाती.'' इस से पहले एयर इंडिया के पायलट इसी तरह के कारणों से गोवा और काबुल की उड़ान से भी इनकार कर चुके हैं.

आईसीपीए के महासचिव कैप्टन रिषभ कपूर ने कहा, "हम सुरक्षा को दांव पर रख कर कोई उड़ान नहीं भरेंगे. प्रशासन हम पर बार बार दबाव बना रहा है कि हम ऐसी जगहों के लिए उड़ान भरें. लेकिन इसके लिए वो हमें जरूरी ट्रेनिंग देने के लिए भी तैयार नहीं हैं. यह विमानन सुरक्षा नियमों के खिलाफ है."

अब देखना है कि पायलटों की मांग पर एयर इंडिया और भारतीय विमान प्राधिकरण क्या कदम उठाता है. सामान्यतया एयरलाइन इंडस्ट्री में विमानों या एयरपोर्टों में होने वाले किसी भी बदलाव के लिए पायलटों को प्रशिक्षित करना अनिवार्य माना जाता है. कई देशों में इस संबंध में बेहद कड़े नियम हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें