1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कान पर आरोप लगाने वाली महिला ने चुप्पी तोड़ी

२५ जुलाई २०११

आईएमएफ के पूर्व प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस कान पर बलात्कार की कोशिश का आरोप लगाने वाली महिला ने मीडिया से पहली बार बातचीत में कहा है कि वह कान को जेल जाते हुए देखना चाहती हैं. आरोप की विश्वसनीयता पर सवाल.

तस्वीर: dapd

न्यूजवीक मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "उनकी वजह से ही लोग मुझे वेश्या बुलाने लगे हैं. मैं कान को जेल जाते हुए देखना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि वह समझें कि कुछ स्थानों पर आप अपनी ताकत का इस्तेमाल नहीं कर सकते. आप अपने पैसे का इस्तेमाल नहीं कर सकते. ईश्वर ही मेरा गवाह है. मैं सच कह रही हूं. दिल से. ईश्वर जानता है और वही जानता है."

स्ट्रॉस कान पर आरोप है कि 14 मई को न्यूयॉर्क के एक होटल में उन्होंने होटल कर्मचारी के साथ बलात्कार करने की कोशिश की. न्यूजवीक ने स्ट्रॉस कान पर आरोप लगाने वाली महिला का नाम नफीसाटू डियालो बताया है. हालांकि न्यूज एजेंसी एएफपी ने कहा है कि वह उस महिला का नाम सार्वजनिक नहीं करेगा. न्यूयॉर्क में अभियोजन पक्ष के वकीलों ने डियालो के आरोपों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया.

तस्वीर: dapd

मीडिया में आई रिपोर्टों के मुताबिक डियालो पर आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का संदेह है. अपने एक दोस्त से फोन पर बातचीत में उन्होंने आरोप लगाने से होने वाले फायदे पर बातचीत की. इस फोन को रिकॉर्ड किया गया था. न्यूयॉर्क में बचाव पक्ष के वकीलों ने कहा है कि डियालो बार बार अपनी कहानी बदल रही हैं और शरणार्थी के रूप में रहने के लिए आवेदन करने के बारे में झूठ बोला.

बलात्कार की कथित कोशिश के बाद से ही डियालो को सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है. उनका कहना है कि मामला शुरू होते ही उन्हें उनकी 15 साल की बेटी के साथ एक होटल ले जाया गया और दो महीने तक घर वापस नहीं आने दिया गया. यह पहली बार है जब उन्होंने मीडिया से बात की है. अब डियालो एबीसी चैनल के गुड मॉर्निंग अमेरिका शो में भी सोमवार को दिखाई देंगी.

तस्वीर: AP

डियालो का कहना है कि उनका कोई पुरुष मित्र नहीं है. कुछ ऐसे दोस्त जरूर हैं जिन्होंने उनका फायदा उठाया. इनमें से एक दोस्त पर उन्होंने इतना भरोसा किया कि अपने बैंक खाते से जुड़ी जानकारी भी दे दी. डियालो के मुताबिक कुछ गलतियां भले ही हुई हों लेकिन होटल के उस कमरे में जो कुछ भी हुआ उसके बारे में उन्होंने कभी बयान नहीं बदला.

लेकिन डियालो के मीडिया में अपना पक्ष रखने के बाद स्ट्रॉस कान के वकील भी सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि डियालो एक अभूतपूर्व मीडिया अभियान में जुट गई हैं और लोगों की राय को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं. वहीं स्ट्रॉस कान पर आरोप लगाने वाली डियालो के वकील का कहना है कि आईएमएफ के पूर्व प्रमुख की टीम उन्हीं के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान में जुटी है और निराधार और घिनौने हमले कर रही है.

डियालो के वकील केनेथ थॉम्पसन ने कहा, "वे बचाव पक्ष के वकील हैं और उन्हें लगता है कि इस तरह के झूठे निजी हमले करना उनके काम का ही हिस्सा है. लेकिन जब हम एक क्रूर यौन अपराध की बात कर रहे हों, सबूतों का अंबार हो तो ऐसे बहानों से काम नहीं चलता."

14 मई को होने वाली घटना के चलते आईएमएफ के पूर्व प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस कान की फ्रांस के अगले राष्ट्रपति पद के चुनाव में दावेदारी खटाई में पड़ गई है. हालांकि कान ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है. मामले की अगली सुनवाई एक अगस्त को होनी है और बचाव पक्ष की कोशिश है कि आरोपी की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर आरोपों को कमजोर किया जाए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें