1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

काबुल के होटल में मुठभेड़ खत्म

२२ जून २०१२

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक होटल में तालिबानी लड़ाकों के साथ पुलिस की मुठभेड़ खत्म हो गई है. सभी बंधकों को छुड़ा लिया गया है. अफगान गृह मंत्रालय के मुताबिक संघर्ष खत्म हो गया है.

तस्वीर: DW

अफगान सुरक्षाकर्मियों ने शुक्रवार सुबह तालिबान के साथ संघर्ष में होटल से कई नागरिकों को छुड़वाया. काबुल के पुलिस प्रमुख अय्यूब सालंगी ने कहा, दो आतंकी मारे गए हैं और हमने होटल की दूसरी मंजिल खाली करवा दी है. उधर अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिद्दिकी ने संघर्ष पूरी तरह खत्म होने की खबर देते हुए कहा कि लड़ाई 12 घंटे चली. सिद्दिकी के मुताबिक कारगा झील के किनारे स्पोजामी होटल पर हमला करने वाले मारे गए हैं और सुरक्षाकर्मी आस पास के इलाकों की तलाशी ले रहे हैं कि कहीं और लड़ाके न छिपे हों.

काबुल पुलिस ने कहा कि इस हमले के बाद पांच घंटे गोलीबारी हुई. और तालिबान लड़ाकों ने कई लोगों को बंधक बना लिया था जिसमें महिलाएं और बच्चे भी थे. हमलावर मशीनगन और रॉकेट लॉन्चरों से लैस थे.

रात के अंधेरे में हुए हमले से घबराए कई मेहमान झील में कूद गए. इस अफरा तफरी में नौ लोग मारे गए जिसमें छह नागरिक भी बताए जाते हैं. अफगानिस्तान की विशेष पुलिस ने नाटो सैनिकों की मदद से 35 बंधकों को छुड़वाया और ऑपरेशन के दौरान दो हमलावरों को मार गिराया. सैनिकों ने सूरज उगने के बाद ही अभियान शुरू किया ताकि अंधेरे में अतिथियों और नागरिकों की जान सांसत में न पड़े. सुबह तक दो लड़ाके होटल के अंदर से लड़ रहे थे. नाटो के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों ने भी अभियान में मदद की.

अफगानिस्तान तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि रईस अफगान और विदेशी लोग इस होटल का इस्तेमाल करते थे और यहां वाइल्ड पार्टी करते थे. खासकर शुक्रवार के दिन.

काबुल पुलिस की जांच यूनिट के प्रमुख जनरल मोहम्मद जाहिर ने कहा, यह मानवता के खिलाफ अपराध है क्योंकि उन्होंने बच्चों और महिलाओं को निशाना बनाया और उन नागरिकों को जो इस झील के किनारे पिकनिक मना रहे थे. वहां एक भी सैनिक नहीं था.

कारगा झील काबुल के उन बहुत कम इलाकों में है, जहां लोग घूमने फिरने और पिकनिक के लिए जा सकते हैं. बढ़िया रेस्तरां और होटलों वाला यह इलाका अफगान सरकार के अधिकारियों, व्यापारियों और विदेशियों में बहुत लोकप्रिय है.

वैसे तो स्पोजमाई होटल में जाने के लिए सुरक्षा जांच से होकर जाना पड़ता है लेकिन इलाके में सुरक्षा के नाम पर कुछ नहीं है.

एएम/एमजे (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें