1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

काराजिच अब युद्ध-अपराध हिरासत में

राम यादव३० जुलाई २००८

सर्बिया ने रादोवान काराजिच को हेग में संयुक्त राष्ट्र युद्ध-अपराध न्यायालय के हवाले कर दिया है. उसे 13 वर्षों की लुका-छिपी के बाद पिछले सप्ताह बेल्ग्रेड में गिरफ्तार कर लिया गया था. अब उस पर युद्ध-अपराध का मुकदमा चलेगा.

हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का सुनवाई कक्षतस्वीर: AP

सर्बिया द्वारा बोस्नियाई सर्बों के नेता रहे 63 वर्षीय रादोवान काराजिच के प्रत्यर्पण का स्वागत करते हुए यूरोपीय संघ के कार्यकारी आयोग के प्रवक्ता अमादेयू अल्तफ़ाज ने ब्रसेल्स में कहाः

"अंतरराष्ट्रीय न्याय के लिए यह एक निर्णायक क़दम है. यूरोपीय संघ और सर्बिया के बीच संबंधों के लिए भी यह एक निर्णायक क़दम है."

ब्रसेल्स से कोई 200 किलोमीटर दूर नीदरलैंड की राजधानी हेग में संयुक्त राष्ट्र युद्ध-अपराध न्यायाधिकरण के मुख्य अभियोक्ता सेर्ज ब्रामर्त्स ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया को बताया कि काराजिच को गुरुवार 31 जुलाई को अपने मुकदमे के न्यायाधीष के सामने पेश किया जायेगाः

सेर्ज ब्रामर्त्स--युद्-अपराध न्यायाधिकरण के मुख्य अभियोक्तातस्वीर: picture-alliance/ dpa

"रादोवान काराजिच की गिरफ़्तारी का उन युद्ध-पीड़ितों के लिये बेहद महत्व है, जिन्हें पहले ही इस दिन की लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ी है. अंतरराष्ट्रीय न्याय के लिए भी इसका बहुत महत्व है, क्योंकि इससे पता चलता है कि युद्ध-अपराधियों की गिरफ्तारी का कोई दूसरा विकल्प नहीं है."

ब्रामर्त्स ने बताया कि युगोस्लाविया-युद्ध के दो और संदिग्धों, बोस्नियाई सर्बों के सेना-प्रमुख रात्को म्लादिच और क्रोएशियाई सर्बों के पूर्व राष्ट्रपति गोरान हाजिच की भी गिरफ़्तारी पाने के लिए वे शीघ्र ही सर्बिया जायेंगे. इन दोनो पर भी 1990 वाले दशक के दौरान भूतपूर्व युगोस्लाविया में मानवता के विरुद्ध गंभीर अपराध करने के आरोप हैं. ब्रामर्त्स ने सर्बियाई अधिकारियों से प्राप्त अब तक के सहयोग की खूब प्रशंसा की.

हेग का संयुक्त राष्ट्र युद्ध-अपराध न्यायाधिकरण भूतपूर्व युगोस्लाविया के विघटन के दौरान वहाँ के गृहयुद्ध में हुए अपराधों की छानबीन करने और दोषियों को दंडित करने के लिए सन 1993 में बना था. उसके 16 स्थायी न्यायाधीष हैं. 2010 तक उसे अपना काम पूरा कर लेना है.

काराजिच के बारे में सन 2000 में तैयार किये गये आरोपपत्र में जो दो सबसे बड़े आरोप लगाये गये गये हैं, उनके अनुसार वह बोस्निया की राजधानी सारायेवो की साढ़े तीन साल चली घेरेबंदी में हज़ारों लोगों के मरने और स्रेब्रेनित्सा में हुए नरमेध में 8 हज़ार मुसलमानों की हत्या के लिए उत्तरदायी है. मुख्य अभियोक्ता ब्रामर्त्स ने बताया कि आरोपपत्र में नये तथ्यों के प्रकाश में संशोधन किये जायेंगे, इस कारण मुकदमा शुरू होने में अभी समय लगेगा.

गुरुवार, 31 जुलाई को पहली पेशी के समय काराजिच को केवल यह कहना है कि वह अपने आप को दोषी मानता है या नहीं. इसे कहने के लिए वह 30 दिन तक का समय ले सकता है. उस के उत्तर के बाद मुकदमे की तैयारी शुरू होगी. काराजिच ने कहा है कि वह अपनी पैरवी आप करेगा. वैसे, उसे न्यायाधिकरण की ओर से वकील भी मिल सकता है. दोषी पाये जाने पर उसे अधिक-से-अधिक आजीवन कारावास की सज़ा हो सकती है. हेग के पास शेवेनिंगन की जिस जेल में उसे रखा गया है, उसमें इस समय भूतपूर्व युगोस्लाविया के 37 क़ैदी बंद हैं. बताया जाता है कि सभी काफ़ी मिल-जुल कर रहते हैं. हर क़ैदी के पास अपना कमरा है. कमरे में बिस्तर और मेज़-कुर्सी के अलावा टेलीविज़न, टेलीफ़ोन और कंप्यूटर भी है, पत्र-पत्रिकाएँ भी हैं. कमरे का दरवाज़ा दिन मे खुला रहता है. डॉक्टरी देखभाल भी इतनी अच्छी है कि कुछ क़ैदियों की तबीयत पहले की अपेक्षा हरी हो गयी बतायी जाती है.

शेवेनिंगन, नीदरलैंड में युद्ध-अपराधी जेल का एक कमरातस्वीर: picture-alliance/ dpa
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें