1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कार्ला ब्रूनी और फ्रांस अब हॉलीवुड की पसंद

२८ जुलाई २०१०

मॉडल के बाद गायक और अब अदाकार. फ्रांस के राष्ट्रपति सार्कोजी की पत्नी कार्ला ब्रूनी अब हॉलीवुड फिल्म में दिखेंगी. और मंदी से मारा फ्रांस भी अंतरराष्ट्रीय निर्देशकों को टैक्स छूट के जरिए आकर्षित करने में लगा हुआ है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

फ्रांस हॉलीवुड निर्देशकों की पसंदीदा जगह है. लेकिन बढ़ती महंगाई के मारे निर्देशक फ्रांस छोड़कर जर्मनी और अन्य यूरोपीय देशों में फिल्म शूट कर रहे थे. अब फ्रांस ने निर्देशकों को खास टैक्स छूट दी है और हॉलीवुड के बड़े निर्देशक फ्रांस का रुख कर रहे हैं. इस बार निर्देशक वुडी एलन का साथ दे रही हैं फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सार्कोजी की पत्नी कार्ला ब्रूनी, जो संगीत और मॉडलिंग के बाद अब अदाकार बनने जा रही हैं.

फ्रांसिसी राष्ट्रपति सारकोजी की पत्नी कार्ला ब्रूनीतस्वीर: picture-alliance/dpa

मंगलवार को उन्होंने हॉलीवुड निर्देशक वुडी एलन की फिल्म में शूटिंग की शुरुआत की. फिल्म में ब्रूनी के साथ कलाकार ओवन विलसन दिखाई देंगे. शूटिंग इस वक्त फ्रांस की राजधानी पैरिस में हो रही है. मिडनाइट इन पैरिस नाम की फिल्म के लिए निर्देशक एलन ने एक छोटे किराने की दुकान के सामने अपना शॉट लिया. पैरिस के केंद्रीय फिफ्थ आरोंदीसमॉं इलाके में शूटिंग की वजह से गाड़ियों को आने की अनुमति नहीं थी. अदाकारों और निर्देशक के साथ वहां उनके अंगरक्षक भी मौजूद थे लेकिन आम जनता को ब्रूनी और विलसन को देखने का पूरा मौका दिया गया.

फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी. कहानी एक दंपत्ति के बारे में है जो पैरिस आते हैं लेकिन उनकी यात्रा उनके रिश्ते के लिए एक परीक्षा बन जाती है. फिल्म में फ्रांस की अदाकार मारियों कोतिया और अमेरिकी रैचल मैकएडम्स और केथी बेट्स भी शामिल हैं.

तस्वीर: picture alliance/abaca

पिछले साल ब्रिटेन, जर्मनी और अन्य यूरोपीय देशों ने एक स्कीम निकाली थी जिसके तहत फिल्म और टीवी निर्देशकों को टैक्स में छूट दी गई थी. अब फ्रांस में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों को आकर्षित करने के लिए इसी तरह के स्कीम को लागू किया गया है. फिल्म फ्रांस के फ्रांक प्रियो का कहना है कि इससे अंतरराष्ट्रीय निर्देशक देश में आएंगे और अर्थव्यवस्था को फायदा होगा.

हाल ही में निर्देशक क्वेंटिन टारांटीनो ने इंग्लोरियस बास्टर्ड्स फिल्म में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान फ्रांस को दिखाने के लिए शूटिंग जर्मनी में की थी क्योंकि फ्रांस उनके लिए महंगा पड़ रहा था. पिछले साल क्रिस्टोफर नोलन ने केवल एक हफ्ते के लिए पैरिस में शूटिंग की थी. इस साल पॉप स्टार मैडोना अगस्त में अपनी फिल्म की शूटिंग करेंगी और पैरामाउंट फिल्म्स कंपनी भी शूटिंग करने आ रही है.

फ्रांस फिल्म उद्योग व्यापार संगठन फीकैम के प्रमुख थियेरी दे सेगोनसाक का कहना हा कि टैक्स में कटौती से अब तक 10 करोड़ यूरो फ्रांस के खाते में आए हैं. उनका मानना है कि आने वाले महीनों में फ्रांस को 20 करोड़ यूरो तक का फायदा हो सकता है. फिल्म फ्रांस के प्रियो का कहना है कि फ्रांस में अंतरराष्ट्रीय फिल्म कलाकारों के लिए सबकुछ है, स्टूडियो से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार और स्पेशल इफेक्ट्स के लिए तकनीक. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इससे फायदा ही फायदा है. और टैक्स ब्रेक के बाद फ्रांस भी फायदे में रहेगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/एम गोपालकृष्णन

संपादनः आभा एम

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें