1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कार्ला ब्रूनी को देने पड़े कई टेक

२९ जुलाई २०१०

फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोजी की पत्नी कार्ला ब्रूनी को फिल्म की शूटिंग के दौरान कई शॉट देने पड़े. रिपोर्टें हैं कि सुपर मॉडल रह चुकीं ब्रूनी के लिए फिल्म की शूटिंग सहज नहीं रही. राष्ट्रपति ने भी देखी शूटिंग.

हॉलीवुड में कार्ला ब्रूनीतस्वीर: dpa/picture-alliance

इतालवी मूल की 42 साल की कार्ला ब्रूनी ने कैजुअल सफेद ब्लाउज और जीन्स में शॉट दिया. लेकिन इसके लिए कई बार कैमरा चमकाना पड़ा. ब्रूनी वूडी एलेन की फिल्म मिडनाइट इन पेरिस में एक म्यूजियम डायरेक्टर की भूमिका निभा रही हैं. कुछ रिपोर्टों के मुताबिक तो पांच घंटे तक चली शूटिंग में ब्रूनी को 30 से भी ज्यादा बार रीटेक देने पड़े.

हॉलीवुड के वरिष्ठ फिल्मकार 75 साल के वुडी एलेन की इस फिल्म में सुपर मॉडल रह चुकीं फ्रांस की प्रथम महिला को छोटा लेकिन महत्वपूर्ण किरदार दिया गया है. फ्रांसीसी अखबारों ने सेट पर मौजूद एक शख्स के हवाले से खबर दी है कि वुडी और ब्रूनी सेट पर आराम से एक दूसरे से बात कर रहे थे. वे दोनों बेहद सहज थे. लेकिन ब्रूनी को बार बार एक ही शॉट का रीटेक देना पड़ रहा था.

मिडनाइट इन पेरिस में एड्रियन ब्रोडी और रशाएल मैकएडम्स भी काम कर रहे हैं. यह फिल्म 2011 में रिलीज होगी. चूंकि फिल्म में कार्ला ब्रूनी काम कर रही हैं, इसलिए इस पर अभी से चर्चा होने लगी है. फिल्म की शूटिंग देखने के लिए आम तौर पर बिजी रहने वाले फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोजी भी सेट पर पहुंचे. यह फिल्म एक कॉमेडी है, जिसमें एक परिवार बिजनेस के लिए पेरिस आया है. इस फिल्म की शूटिंग लेफ्ट बैंक के पास हुई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें