1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कार्ल्सरुहेर एससीः कोच रहेंगे बेकर

२२ जनवरी २००९

सबसे महत्वपूर्ण बात – टीम के कोच एडमुंड बेकर और एक साल क्लब के साथ रहेंगे. उनका अनुबंध इस सत्र के अंत में ख़त्म होने वाला था, अभी से उसे एक साल के लिए बढ़ाया गया है.

कार्ल्सरूहे करेगा करिश्मा?तस्वीर: picture-alliance/ dpa

क्लब के मैनेजर क्लाउस डोहमेन कहते हैं कि जबसे एडे कोच बने हैं, टीम के विकास को देखने से पता चल जाता है कि उनका काम कैसा रहा है. 1998 में दूसरी लीग में फ़िसलने के बाद बेकर के निर्देशन में टीम 2005-6 के सत्र में बुंडेसलीगा की कतार में वापस लौटी. पहली लीग में प्रदर्शन अच्छा रहा, सत्र के अंत में 11वें स्थान के साथ नीचे फ़िसलने का ख़तरा नहीं था.

स्ट्राइकर की समस्या

लेकिन दूसरा साल आसान नहीं है. टामास हाजनाल डोर्टमुंड की टीम में शामिल हो चुके हैं, मारियो एग्गिमान्न हनोवर की टीम में हैं. इस प्रकार दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी इस बार टीम में नहीं हैं. इसका असर ख़ासकर गोल दागने के मामले में दिखाई देगा. पिछले सत्र में कार्ल्सरुहे को गोल के सामने जितने मौक़े मिले थे, उनका 19.8 प्रतिशत ही काम आया. सिर्फ़ न्युरेमबर्ग का रेकार्ड इससे ख़राब था, जो बुंडेसलीगा से बाहर निकल गया. लेकिन क्लब के बजट में एक स्ट्राइकर के लिए पैसे ही नहीं थे.

कोच बेकर श्टुटगार्ट से आए नए खिलाड़ी आंतोनियो दा सिलवा से काफ़ी संतुष्ट हैं. उनकी राय में आंतोनियो में बहुमुखी प्रतिभा है, उसे ज़िम्मेदारी निभाना आता है. उन्हें इस बात पर भी ख़ुशी है कि वह टीम में घुल-मिल गया है. लेकिन अकेला चना क्या भाड़ फोड़ लेगा. 113 खेलों में आंतोनियो ने 11 गोल दागे हैं.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें