1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन 60 में खास

३१ अक्टूबर २०१३

मंथन में इस बार बात दुर्घटनाओं से बचाने वाली स्मार्ट और इंटेलिजेंट कारों की. इसके अलावा शो में जानेंगे कि कैसे बिना समंदर के भी लहरों पर सवारी की जा सकती है और होगी एक मुलाकात एक बीच आर्टिस्ट यानी रेत के कलाकार से.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और पोर्शे जैसी लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियां धीरे धीरे भारत में अपनी जगह बनाने लगी हैं. ऑउडी ने दावा किया है कि इस साल वह भारत में दस हजार से ज्यादा लग्जरी कारें बेचेगी. कार खरीदें या न खरीदें, इनके बारे में जानने की चाहत तो रहती ही है. कंपनियां इन कारों को और बेहतर, और आरामदेह बनाने में लगी हैं. आने वाले दिनों में कारें इतनी स्मार्ट हो जाएंगी कि वो खुद भी पता कर लेंगी कि ड्राइवर कहीं थक तो नहीं गया है. ऐसी कारें भी होंगी जो खुद ही चलेंगी, आप आराम से अखबार पढ़िए, अपने ईमेल चेक कीजिए. कारों की दुनिया में कौन से बदलाव हो रहे हैं, इसी पर इस बार मंथन में विशेष.

समुद्र से संघर्ष

ठंडे यूरोप में लोग पूरा साल गर्मियों के आने का इंतजार करते हैं, पर इस साल गर्मियों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया और लोगों का बुरा हाल हो गया. पिछले कुछ दशकों से मौसम का अंजाना व्यवहार कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र की पर्यावरण समिति की रिपोर्ट बताती है कि 20वीं सदी के आखिरी बीस साल जितने गर्म थे, उतने पिछले 400 साल में रिकॉर्ड नहीं किए गए. दुनिया गर्म हो रही है और लगता है कि 2040 तक गर्मी का मौसम कुछ ऐसा कहर ढाएगा कि उत्तरी ध्रुव आर्कटिक पर भी बर्फ नहीं रहेगी.

हैम्बर्ग यूनिवर्सिटी के रिसर्चर ग्लोबल वॉर्मिंग के नतीजे समझना चाह रहे हैं. मंथन में आप देख सकेंगे कि कैसे हैम्बर्ग की हाफेनसिटी की इमारतें बढ़ते जलस्तर की समस्या से निपटने के लिए बनाई गई हैं. इमारतें पानी में डाली गई मजबूत नींव पर खड़ी हैं. बाढ़ आने पर प्रोमेनेड पूरी तरह डूब जाएगा, लेकिन अपार्टमेंट और दफ्तर सुरक्षित रहेंगे.

हैम्बर्ग के बाद रुख होगा ब्राजील का जहां भारत की तरह ही फसल काटने के बाद पूरे खेत में आग लगा दी जाती है. माना जाता है कि इससे जमीन की उपज बढ़ाती है. लेकिन गलत तरह से आग लगाने के कारण जंगलों को नुकसान पहुंच रहा है. ब्राजील में दमकलकर्मी कैसे निपट रहे हैं इस समस्या से बताएंगे आपको मंथन में.

समुद्र की सैर

आप में से कई लोगों ने रेत के किले बनाए होंगे, यह जानते हुए भी कि कुछ देर में लहरें सब बराबर कर देंगी. बहुत से लोग रेत को कला के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. भारत के सुदर्शन पटनायक ने रेत में तरह तरह की चीजें बना कर दुनिया भर में नाम कमाया है. देश विदेश में उन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है. मंथन में इस बार मिलवाएंगे आपको ऐसे ही एक अनोखे बीच कलाकार से.

और इसके बाद बात होगी सर्फिंग की. सर्फिंग करने वाले लोगों की सबसे बड़ी परेशानी यह होते है कि वे लहरों पर भरोसा नहीं कर सकते, कभी लहरें बहुत ऊंची उठती हैं तो कभी समंदर बिलकुल शांत होता है. लेकिन अब स्पेन के पहाड़ी इलाकों में बिना समंदर वाला सर्फिंग स्पॉट बनाया जा रहा है. यहां एक बटन दबाने से लहरें उठने लगती हैं. इन सभी रोमांचक रिपोर्टों के लिए देखना ना भूलें मंथन शनिवार सुबह 10.30 बजे डीडी नेशनल पर.

आईबी/ओएसजे

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें