कार के कांच को बर्फ से आंच नहीं
२१ दिसम्बर २०१०अब ठंडे बर्फीले दिनों में इस कसरत की कोई जरूरत नहीं होगी. क्योंकि जर्मनी के शोधकर्ताओं ने बर्फ प्रतिरोधी ग्लास बना दिया है. एक ऐसा ग्लास जिस पर बर्फ जमना नहीं के बराबर हो जाएगी. इसे ब्राउनश्वाइग के फ्राउनहोफर संस्थान में सरफेस टेकनॉलॉजी(आईएसटी) के शोधकर्ताओं ने बनाया है. उनके साथ जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फोल्क्सवागन और ऑडी के वैज्ञानिक भी थे.
गर्म होने वाली खिड़कियों से अलग नई खिड़कियां एक फिजिकल नियम पर आधारित होंगी. जो ग्लास पर बर्फ की तह जमने ही नहीं देगा. भले ही तापमान मायनस 18 डिग्री सेल्सियस हो जाए. इस जादू का राज है इंडियम टिन के ऑक्साइड की बहुत ही हल्की और बारीक परत जो खिड़की पर चढ़ाई जाएगी.
फोल्क्सवागन डेवलपमेंट के थोमास ड्रेशर ने बताया, ॅहम इसे लो-ई( लो थर्मल इमिसिविटी) कहते हैं. कांच की बाहरी सतह पर इसे लगाने से यह ऊष्मा ऊपर जाने से रोकती है. हमें इस अविष्कार पर गर्व है और हम इसे फोल्क्सवागन ग्रुप के जरिए प्रमोट करेंगे. क्योंकि आईस फ्री खिड़की हमारे उपभोक्ताओं के लिए एक अतिरिक्त सुविधा होगी."
लो ई कोटिंग वाला ग्लास ठंडा नहीं होता इसलिए बाहरी सतह पर पानी न तो जमा होता है और न ही जमता है इसलिए बर्फ की सतह का निर्माण भी नहीं होता. इसी कारण ठंडे दिनों या सुबह कांच पर बर्फ जमने की प्रक्रिया बहुत कम हो जाती है.
हालांकि बर्फ नहीं जम पाने की क्रिया पर बादल, नमी, हवा प्रभाव डाल सकते हैं. लो ई कोटिंग बर्फ का जमना पूरी तरह से रोक नहीं सकता है लेकिन इसे बहुत कम कर देता है.
इसमें बस एक ही कमी है कि यह रेडियो ट्रैफिक को कम कर देता है मतलब लो ई कोटिंग के कारण कार में रेडियो, मोबाइल सुनने में दिक्कत हो सकती है, ड्रेशर ने बताया,"आईस फ्री कार स्क्रीन बाजार के लिए पूरी तरह से तैयार होने में अभी वक्त लगेगा लेकिन हम इसे बनाने में पूरी तरह से लगे हुए हैं. आइस फ्री खिड़की दुनिया भर का इकलौता अविष्कार है."
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः वी कुमार